Aligarh
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस: लोगों से बढ़-चढ़कर पौधे लगाने की अपील की।
अलीगढ़। आज डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कम्पनी बाग में पीपल ओर बरगद के पौधों को रोपड़ किया एवं शहर के विभिन्न पार्कों में 51 पौधों को रोपित किया और पर्यावरण सरंक्षण में अपना योगदान दिया।
सामाजिक संस्था के अध्यक्ष आशीष गोयल ने बताया कि बीते दिनों कोरोनावायरस ने लोगों की खुशियां छीन ली, जिन लोगों को कोविड-19 होने की बीमारी के बारे में पता चला था उन लोगों को ऑक्सीजन गैस की आवश्यकता पड़ी थी और मरीज व उनके परिजन ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के लिए काफी परेशान रहे, अस्पताल भी ऑक्सीजन गैस की किल्लत से झूझ रहा था, इसीलिए विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एवं अन्य दिनों में भी घरों में एवं अपने गार्डन में व सड़कों पर पेड़ पौधे जरूर लगाएं ताकि ऑक्सीजन की कमी बिल्कुल भी ना हो।
इस अवसर पर संस्था की संरक्षक श्रीमती मधु अँधिवाल जी,अध्यक्ष आशीष गोयल,मार्गदर्शक संजीव रतन अग्रवाल,अमित अग्रवाल,भारत जैन पाटनी,निकुंज द्विवेदी, नीरू वार्ष्णेय, निरमा वार्ष्णेय,सीमा वार्ष्णेय, गीता सिंह गणपति,ज्योति शर्मा,अर्चना रंजन,प्राहिल गुप्ता,डॉ पूजा गोयल,सचिन गुप्ता,गौरव अग्रवाल भगवती,राहुल कुमार उपस्थित रहे।
06/05/2021 02:56 PM