Aligarh
माननीय मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत,: 13 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए।
जिला अलीगढ में आज दिनांक 5 जून 2021 को माननीय मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर नवीन मंडी स्थल धनीपुर अलीगढ़ में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए *सभापति/नगर मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह एवं मंडी सचिव श्री अशोक सिंह सोलंकी ने 13 लाभार्थी कृषक बंधुओं को 185500 रुपयों के चेक वितरित किए गए।
विनोद कुमार/अलीगढ़
06/05/2021 09:15 AM