Aligarh
जवां और धनीपुर मै जहरीली शराब के कारण नहरोंके,: आस पास डीपीआरओ के नेतृत्व में चलाया गया सर्च अभियान।
जिला अलीगढ में जिलाधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ श्रीमती पारुल सिसोदिया के नेतृत्व में विकास खंड जवां व धनीपुर में हज़ारा नहर के किनारे स्थित नहर से बिल्कुल सटे हुए गांवो चौगानपुर,बरोठा, सिकंदरपुर मछुआ,हरदुआगंज देहात, मई, चंगेरी,शेखा चांदगड़ी, एदलपुर, समस्तपुर माछुआ,रोहिणा सिंहपुर, कल्याणपुर गांवो में जहरीली शराब खोजने के लिए सर्च व सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
विनोद कुमार/अलीगढ़
06/05/2021 09:03 AM