Aligarh
मंडल आयुक्त अलीगढ़ ने जेल में बंद कैदियों के लिए ऑक्सीजन कंन्सट्रेटर उपलब्ध कराए: वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त किया ।
अलीगढ़। आईएएस गौरव दयाल मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा पेटीएम फाउंडेशन के सौजन्य से दो ऑक्सीजन कंन्सट्रेटर दिनांक 01-06-2021 को बंदियों के प्रयोगार्थ कारागार चिकित्सालय हेतु उपलब्ध कराए गए हैं, वर्तमान में कारागार में निरुद्ध बंदियों के उपयोग अर्थ कुल 3 ऑक्सीजन कंन्सट्रेटर उपलब्ध है, इस पुनीत कार्य हेतु कारागार में निरुद्ध बंदी समुदाय व समस्त जेल प्रशासन की ओर से श्री विपिन कुमार मिश्र वरिष्ठ जेल अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा मंडलायुक्त गौरव दयाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
06/05/2021 06:25 AM