Aligarh
अलीगढ़ डीएम के सख्त आदेश के चलते बुलडोजर चलवा कर शराब माफिया के,: ठेका को कराया ध्वस्त।
डीएम अलीगढ़ के सख्त तेवर के चलते एसडीएम कोल के नेतृत्व में तहसील व पुलिस की टीम ने शराब माफिया के शराब के ठेके पर बुलडोजर चलवाते हुए किया ध्वस्त।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के कड़े तेवर के चलते प्रशासन द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है ।
जिसमे आज एसडीएम कोल श्री रंजीत सिंह के नेतृत्व में शराब कांड के अभियुक्त दिगंबर के ग्राम करसुआ स्थित देशी शराब की दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।इसके साथ ही एसडीएम कोल ने बताया कि शराब माफियाओं के विरूद्ध इसी तरह कार्यवाही चलती रहेगी।इस मौके पर सीओ गभाना,एसओ लोधा व आबकारी आबकारी निरीक्षक मौजूद रहे।
विनोद कुमार/अलीगढ़
06/03/2021 12:25 AM