Aligarh
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/भारत विकास परिषद शिवम् शाखा द्वारा त्रिदिवसीय संस्कार शिविर के कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर *ब्रज प्रान्त के महामंत्री आर सी नरूला ने दीप प्रज्वलन कर, भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रज प्रांत के अध्यक्ष *डॉ अनिल कुमार वार्ष्णेय, डॉ इंदु अग्रवाल प्रांतीय संस्कार प्रमुख, रश्मि सिंह प्रांतीय महिला प्रमुख व प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश पालीवाल की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
1- त्रिदिवसीय संस्कार शिविर प्रथम दिवस *चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता* कराई गई। जिसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग को चित्र तथा 18 वर्षों से ऊपर की वर्ग को निबंध लिखना था जिसका विषय आज की परिस्थिति के अनुकूल कोरोना से संबंधित था.
को हमारी तीसरी प्रतियोगिता कराई गई *श्रुतिलेख प्रतियोगिता* जिसमें कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग दोनों ही वर्ग में बच्चों एवं बड़ों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव रवीन्द्र वार्ष्णेय ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शिव शंकर " शिवजी"* ने की। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार वार्ष्णेय , प्रांतीय जनसंपर्क उ प प्रमुख विकास भ गत , महिला संयोजिका *हेमलता गुप्ता* ने वन्दे मातरम् से शुभारंभ कर संस्कार शिविर पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
भारत विकास परिषद शिवम् शाखा द्वारा त्रिदिवसीय संस्कार शिविर का समापन:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/भारत विकास परिषद शिवम् शाखा द्वारा त्रिदिवसीय संस्कार शिविर के कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर *ब्रज प्रान्त के महामंत्री आर सी नरूला ने दीप प्रज्वलन कर, भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रज प्रांत के अध्यक्ष *डॉ अनिल कुमार वार्ष्णेय, डॉ इंदु अग्रवाल प्रांतीय संस्कार प्रमुख, रश्मि सिंह प्रांतीय महिला प्रमुख व प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश पालीवाल की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
सभी अतिथियों का स्वागत शाखा के दायित्वधारियों द्वारा पटका पहनाकर किया गया।
1- त्रिदिवसीय संस्कार शिविर प्रथम दिवस *चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता* कराई गई। जिसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग को चित्र तथा 18 वर्षों से ऊपर की वर्ग को निबंध लिखना था जिसका विषय आज की परिस्थिति के अनुकूल कोरोना से संबंधित था.
2- द्वितीय दिवस को एक अनोखी प्रतियोगिता कराई *चिड़िया का दाना* जिसमें पूर्व में दिखाई गई वीडियो के आधार पर कोल्ड ड्रिंक की पुरानी प्लास्टिक की बोतल से बर्ड फीडर बनाना था एवं उसे अपनी इच्छा अनुसार सुसज्जित करना था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ प्रतियोगिता कराना ही नहीं था वरन आज के इस भीषण गर्मी के माहौल में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था जैसा पावन कार्य करना था।
को हमारी तीसरी प्रतियोगिता कराई गई *श्रुतिलेख प्रतियोगिता* जिसमें कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग दोनों ही वर्ग में बच्चों एवं बड़ों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
*तीनों प्रतियोगिताओं में जहां बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहां बड़ों ने भी अपनी योग्यता से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।*
तीन दिवसीय कार्यक्रम में निंर्णयक के रूप में सर्व राजेश पालीवाल, डॉ हेमलता अग्रवाल, डॉ मीनाक्षी जैन एवं डॉ इंदु वार्ष्णेय* रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव रवीन्द्र वार्ष्णेय ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शिव शंकर " शिवजी"* ने की। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार वार्ष्णेय , प्रांतीय जनसंपर्क उ प प्रमुख विकास भ गत , महिला संयोजिका *हेमलता गुप्ता* ने वन्दे मातरम् से शुभारंभ कर संस्कार शिविर पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
सभी प्रतियोगिताओं के विजेता की घोषणा की गई।सभी विजेताओं को बधाई दी। आगामी कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
06/02/2021 07:04 PM