Aligarh
महापौर मोहम्मद फुरकान कठपूले से अल बरकात स्कूल तक सड़क निर्माण का किया निरीक्षण: महापौर ने कहा मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, ने मेरी इस काम में मदद की।
अलीगढ़। बीते दिनों एएमयू ने अपने नगीना प्रोफेसर एवं डॉक्टरों को कोविड-19 की लहर में खो दिया वहीं दूसरी ओर उसी लहर से जंग जीत कर एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं अलीगढ़ महापौर मोहम्मद फुरकान ने यह साबित कर दिया कि ऊपर वाला जिसे चाहे जिंदगी से सकता है, और जिसे चाहे अपने पास बुला सकता है।
कोरोना वायरस से जंग जीतकर महापौर मोहम्मद फुरकान वापस जनता के बीच लौट आए हैं और उन्होंने आज कठपुले से अल बरकात स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद तुरंत जमालपुर मुख्य सड़क पर पहुंचकर सड़क का निर्माण कार्य स्वयं देखने पहुंचे, उन्होंने निरीक्षण के दौरान जनता की सुनी समस्याएं भी सुनी ओर कहा कि जल्द निवारण किया जायेगा, यह सड़क का निर्माण समाजवादी सरकार में हुआ था, यह सड़क-एक वर्ष भी नहीं चली और पुरानी चुंगी से जमालपुर के बीच बेहद खराब गहरे गड्ढे हमेशा रहे, उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे होने की वजह से समय लगा लेकिन इस काम में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त ने मेरा साथ दिया जो यह काम आज सफलताापूर्वक किया जा रहा है।
सभी लोगों के लिए विकास कार्य किए जा रहे हैं, प्रशासन से मिलकर सड़क निर्माण सफल बनाया, जामिया उर्दू के पीछे बेहतरीन सड़क बनवाई अब मेडिकल रोड की बारी है, और सड़क को भी जल्दी बनाया जाएगा ताकि मेडिकल में जाने वाले मरीज एवं एंबुलेंस सही से अस्पताल तक पहुंचे।
कठपुले से अल बरकात स्कूल तक अच्छी सड़क निर्माण के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रौनक लौटेगी एवं खूबसूरती बढ़ेगी, लंबे समय से सड़क बेहद खराब अवस्था में टूटी-फूटी थी, जो अब बेहतरीन बना दी जाएगी इस दौरान महापौर के साथ नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे ।
06/02/2021 03:34 PM