Aligarh
शादी की पहली रात नई नवेली दुल्हन: नकदी और जेवरात लेकर फरार।
बताया जाता है कि धर्मेंद्र पुत्र विजयपाल उम्र 22 वर्ष निवासी जरैलिया (जट्टारी)की मुलाकात टप्पल विकासखंड के गांव कनसेरा के दो लोगों से हुई। दोनों लोगों ने बातचीत में बदरपुर बॉर्डर से धर्मेंद्र की किसी गरीब परिवार की लड़की से शादी कराने की बात कही,
साथ ही दोनों लोगों ने बताया कि लड़की वाला बहुत गरीब है। शादी का पूरा खर्च आपको ही वहन करना पड़ेगा। इसके लिए लड़की वाले को एक लाख रुपए शादी से पहले देने पड़ेंगे। बेटे की शादी होने की खुशी में धर्मेंद्र के परिजन तैयार हो गए।
संपर्क में आए दोनों लोगों को एक लाख रुपए दे दिए। जिस पर शादी कराने वाले दोनों लोगों ने शादी की तारीख 31 मई दिन सोमवार निश्चित कर दी।दोनों लोग सोमवार के दिन दूल्हा बने धर्मेंद्र व उसकी मां राजकली को गाड़ी से लेकर बदरपुर बॉर्डर के पास किसी गांव में लेकर गए।
बेटे को यह कहकर गुमराह कर दिया कि लड़की का पिता शादी से इंकार कर रहा है, लेकिन लड़की शादी के लिए राजी है। लड़की की रजामंदी पर मां बेटे दुल्हन बनी लड़की को अपने गांव जरैलिया ले आये। शाम होने पर नई नवेली दुल्हन ने परिजनों को स्वयं खाना बनाकर खिलाने की बात कही।
और खाना बनाने लगी। खाने में उसने नशीला पदार्थ मिलाकर सास राजकली व ससुर विजयपाल को खिलाकर घेर पर सोने के लिए भेज दिया। और पति को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसकी वजह से पूरा परिवार अचेत व बेहोश हो गया। इसी मौके का फायदा उठाकर नई नवेली दुल्हन ने संदूक का कुंदा तोड़कर चालीस हजार रुपए नगद 13 तोले चांदी की पायल नाक की लोंग व 10 साड़ी लेकर रात्रि में ही फरार हो गई।
रात्रि एक बजे सास राजकली को होश आया तो घर आकर देखा तो मेन दरवाजा खुला पड़ा था। संदूक का कुंदा टूटा पड़ा हुआ मिला। राजकली ने अपने बेटे धर्मेंद्र को जगाया लेकिन दूध में अधिक नशीला पदार्थ होने की वजह से वह अचेत अवस्था में था, जिसको लेकर निजी डॉक्टर से उसका उपचार कराया।
वही राजवती ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित परिवार ने दोनों लोगों के गांव कनसेरा जा कर पंचायत की।पर दोनों लोग तो नहीं मिले लेकिन उनके परिजनों ने पैसा वापस करने की कह दिया है। गांव में शादी के पहले ही दिन नई नवेली दुल्हन का आभूषण व नगदी सामान लेकर भाग जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विनोद कुमार
06/02/2021 02:11 PM