Aligarh
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ में हुई जहरीली शराब से हुई मौत जांच समिति गठित की: राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को जांच समिति देगी रिपोर्ट।
अलीगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया और उस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गई है जिसमें कहा गया है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जनपद अलीगढ में सरकारी ठेकों से खरीदी गई जहरीली शराब के पीने से दर्जनों लोगों की हुईं मौतों पर गहरा आक्रोश एवं दुख ब्यक्त किया है तथा इतने बड़े कांड की जांच हेतु एक जांच समिति पार्टी के मंडल प्रभारी डा एम पी सिंह धनगर के नेतृत्व में गठित की है जो तीन दिन के अंदर इस दर्दनाक कांड के पीड़ित परिवारीजन से मिलकर इस कांड के जिम्मेदार शराब माफियाओं , आवकारी - पुलिस - प्रशासन के अधिकारियों एवं इसमें सन्लिप्त और शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाले प्रभावशाली लोगों की तथ्यात्मक पहचान करके पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करायेगी,जिससे पार्टी नेतृत्व पीड़ित परिवारों को अधिक आर्थिक मदद एवं उन्हें त्वरित न्याय दिलवाने तथा इस शर्मनाक कांड के लिये जिम्मेदार गुनहगारों के खिलाफ़ कार्रवाई कराने हेतु प्रभावी व आवश्यक कदम उठा सकें ।
जांच समिति
1- डा एम पी सिंह मंडल प्रभारी
2- रामअवतार यादव, जिलाध्यक्ष
3- फरीद आज़ाद,महान• अध्यक्ष
4-प्रमोद यादव जिलाध्यक्ष युव•सभा
5- कालू ठाकुर जिला उपाध्यक्ष
6- आमिर खान प्रेस प्रवक्ता प्रसपा
7-महानगर महामंत्री प्रसपा
समिति के सभी सदस्यगण उक्त जांच में मंडल प्रभारी डा एम पी सिंह का पूरा सहयोग कर जांच कार्रवाई को अविलंब पूरी करायें जिससे जांच आख्या यथा आदेश राष्ट्रीय नेतृत्व को शीघ्र भेजी जा सके।
डा रक्षपाल सिंह
प्रदेश उपाध्यक्ष ,प्रगतिशील सपा
06/01/2021 07:15 PM