Aligarh
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: थाना को क्वार्सी क्षेत्र के अपार्टमेंट से 5 शराब तस्कर गिरफ्तार: नमित चौधरी, अरुण शुक्ला, हरि ओम, पवन राजपूत, धर्मवीर -आदित्य अपार्टमेंट से गिरफ्तार।
अलीगढ़। क्वार्सी थाने की पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर आदित्य अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर चार से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से अंग्रेजी शराब के क्वार्टर, अद्दा और बोतल मिली हैं। साथ ही प्रयोग में लाई जा रही स्कार्पियो गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।
शराब माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान में पकड़े गए अभियुक्तों में बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कुम्हैडा निवासी नमित चौधरी पुत्र योगेंद्र सिंह, इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के ब्रह्मनगर निवासी अरुण शुक्ला पुत्र भगवत दयाल शुक्ला, अलीगढ़ के कुलदीप विहार स्थित सहार देहली अपार्टमेंट निवासी हरिओम पुत्र गिरीश चंद्र गोस्वामी, अतरौली के गणेशपुर गांव निवासी पवन राजपूत पुत्र राकेश सिंह व अमरोहा जिले के पूरनपुर निवासी धर्मवीर पुत्र हरदयाल सिंह शामिल हैं। इनके कब्जे से 21 बोतल, 142 अद्दे, 392 क्वार्टर विभिन्न विदेशी ब्रांड के मिले हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो को भी कब्जे में ले लिया गया है।
05/30/2021 07:53 PM