Aligarh
भारत विकास परिषद शिवम शाखा अलीगढ़ द्वारा वीडियो क्राफ्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन:
भारत विकास परिषद शिवम् शाखा,अलीगढ़ वीडियो द्वारा क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिवम शाखा द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस में
*चिड़िया का दाना*
*आओ कुछ कर दिखाएं,*
*पक्षियों को आज बचाएं।*
*देकर उनको दाना पानी,*
*प्यार की छाव में उन्हें बिठाए।।*
*चिड़िया का दाना* क्राफ्ट प्रतियोगिता में शाखा परिवार के सदस्यों ने बहुत ही बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं शाखा का मान बढ़ाया।शाखा के चारों पदाधिकारियों ने सभी का वंदन और अभिनंदन कर प्रोत्साहन बढ़ाया। प्रतिभगिता के पोस्टर व वीडियो संलग्न है।
आज की हमारी इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ प्रतियोगिता कराना ही नहीं है वरन शिवम शाखा के घर-घर में पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने जैसा अधिक पावन कार्य करना था।
अध्यक्ष शिव शंकर "शिव जी"रवीन्द वार्ष्णेय्र राष्ट्रीय सचिव कोषाध्यक्ष सुधाकर कुलश्रेष्ठ,। *चिड़िया का दाना* प्रतियोगिता में भाग
1-दीपिका वार्ष्णेय✅
2- मुस्कान वार्ष्णेय✅
3- पायल कुलश्रेष्ठ✅
4- प्रतिभा भारद्वाज✅
5 -शिवानी वार्ष्णेय✅
6- मोनिशा गुप्ता✅
7- ईशा गुप्ता✅
8- नंदिनी गुप्ता✅
9- गौतम वार्ष्णेय✅
05/29/2021 03:45 PM