Aligarh
अनिल चौधरी के गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने धरना प्रदर्शन किया: निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
अलीगढ। ब्लाॅक गौण्डा के गाॅधीस्मार्क पार्क में अनिल चौधरी के समर्थकों ने सभा बैठक की जिसमें महिलाओं ने शामिल होकर धरना प्रदर्शन किया, धरना प्रदर्शन करने के बाद थानाध्यक्ष गौण्डा संदीप कुमार, एसआई0 सोहनवीर सिंह, महिला एसआई शशी को सोनिया चौधरी (पूर्व प्रधान) एवं समर्थकों ने मिलकर राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी अलीगढ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि आज दिनांक 29 मई 2021 को गाॅधी स्मार्क पार्क गौण्डा में प्रबुुद्ध लोगों ने पंचायत आयोजित की जिसमें जहरीली शराब कांड के झूठे आरोप में फसाये गये अनिल चौधरी धारा की गढी गौण्डा को लेकर प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठे। अनिल चौधरी क्षेत्र के सम्मानित व राजनैतिक व्यक्ति हैं, उनकी छवि को धूमिल करने की नीयत से उन पर झूठा आरोप लगाया गया है वे अपनी पत्नी ममता चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव लडाने की तैयारी कर रहे थे उनको चुनाव से हटाने के लिये उनका नाम शराब कांड में जोड दिया गया है, जबकि जिस ठेके की शराब के कारण मौत हुई है वह ना तो अनिल चौधरी के नाम है और ना ही उनका कोई उससे सम्बन्ध है।
उनको शराब तस्कर बताते हुये नामजदगी कर दी गई। जाट समाज से किसी व्यक्ति को बढते देखना भाजपा के नेताओं को अखर रहा था इसीलिये अनिल चौधरी को साजिश के तहत फॅसाया जा रहा है उक्त मामले में निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जाॅच कराई जाये तथा जो सही रूप में दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये हमारी भी संवेदनायें अपनी जान गवाने वालों के साथ है।
इस मौके पर सहदेव सिंह, मस्ताना, धर्मवीर पत्रकार, भूदेव कुन्तल, सोनिया चौधरी, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, रमेश, निरंजन सिंह, रोशन सिंह, उदयवीर सिंह, राजेश चैधरी, मुकेश चैधरी, राजकुमार, मुख्त्यिार, रिंकू कुमार, सतेन्द्र, महेश, धर्मेन्द्र, दिलीप, जयप्रकाश, राज सिंह, शिव कुमार, ओमप्रकाश, रघुवीर, कृपाल सिंह, तेजवीर सिंह, मोहन सिंह, रन्धोर सिंह, 200 की संख्या में समर्थक जिसमे महिलाये भी शामिल थी एवं पुलिस प्रशासन मय फ़ोर्स के मौजूद रहे।
विनोद कुमार/गोण्डा
05/29/2021 02:29 PM