India
काले झंडे व काली पट्टी बांधकर: किसानों ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
विनोद कुमार/गोण्डा
अलीगढ गोंडा रोड पीजरी पैंठ किसान आंदोलन के समर्थन में मनाया काला दिवस फहराए काले झंडे और लगाए किसान एकता जिंदाबाद के नारे किसान अपना हक लेकर रहेंगे- सत्तो
चौधरी
आज दिनांक 26 मई को किसान यूनियन राष्ट्रीय लोकदल व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले अलीगढ गोंडा रोड पींजरी
पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर सैकड़ों किसानों ने काले झंडे फहरा कर व हाथ में काली पट्टी व सर पर काली पट्टी बांधकर मनाया काला दिवस किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद राकेश टिकैत जिंदाबाद के नारे लगाए
वहीं राष्ट्रीय लोकदल जिंदाबाद जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा जो नहीं मानेगा झंडे से वह मानेगा डंडे से हम अपनी मांगे मनवाने तक आंदोलन करते रहेंगे वही समिति के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा जब तक भारत सरकार हमारे अन्नदाताओं की मांगें नहीं मानती हम आंदोलन करते रहेंगे
आज 11:00 बजे हमारे किसानों ने काले झंडे फैराकर व काली पट्टी बांधकर थानाध्यक्ष गोंडा संदीप चौधरी एसआई विनय कल कल जितेंद्र सिंह जगमोहन सिंह दीपक सिंह सुनील कुमार रामसेवकयादव हिमांशु चौधरी आदि को तीन किसान विरोधी बिल वापस कराने के संबंध में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में लिखा था कि अगर हमारे देश के किसानों की मांगें नहीं मानी तो आगे बहुत कुछ करेंगे किसान और अपनी मांगों को मनवा कर रहेंगे जब किसान अपनी फसल को नहीं बेचेगा तो सरकार के लोग भूखे मर जाएंगे इस निर्दई सरकार को देश के किसान गरीब मजदूरों की बात मान लेनी चाहिए ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह प्रदेश महासचिव अब्दुल्ला शेरवानी
पूर्व ब्लाक प्रमुख गोंडा वीरपाल सिंह दिवाकर विनोद करन समिति के युवा जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी प्रधान कन्नू जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी राजेश गौतम रामदास सिंह शीशपाल सिंह नंबरदार ओमप्रकाश सिंह कोरी पूर्व प्रधान महीपाल सिंह अजुआ शर्मा देवेन्द्र ठेनुआ सर्वेश चौधरी प्रधान भूपेंद्र सिंह बलवीर सिंह धर्मपाल सिंह स्वामी कपिल चौधरी बच्चू सिंह बघेल
विनेश मास्टर जी अरवन चौधरी हरिपाल सिंह एडवोकेट विनोद कश्यप बारिश खान जमील खान दिनेश सिसोदिया वीरपाल सिंह नंबरदार अरुण कुमार सुग्रीव सिंह जाटव गोपाल सिंह मेहताब सिंह जीतू चौधरी नितिन बजरंगी दिनेश अग्निहोत्री भूरा चौधरी अर्जुन फौजी सहित सैकड़ों किसान वह समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
05/27/2021 01:02 AM