Aligarh
कांग्रेस नेता कुंवर गौरांग देव चौहान को घर में किया नजरबंद: किसान आंदोलन को समर्थन देने जा रहे थे।
अलीगढ़ : बुधवार 26 मई युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर गौरांग देव चौहान को जिला प्रशासन द्वारा दमनकारी नीति के तहत घर पर ही नजरबंद कर दिया गया किसानों द्वारा आज काला दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा था उसी के मध्य नजर युवा नेता की किसानों के साथ सक्रियता को देखते हुए घर पर जिला प्रशासन द्वारा नजरबंद कर दिया गया।
गौरांग देव चौहान ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों से घबराई हुई है उसी का कारण है कि विपक्ष के नेताओं को घरों पर नजरबंद कर किसानों की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है आज किसानों के आंदोलन को 6 महीने पूर्ण हो गए हैं उसी के मध्य नजर पूरे देश भर में किसान काला दिवस के रूप में आज के दिन को मनाने का आवाहन किया गया था।
जिला कांग्रेस द्वारा कोई भी कार्यक्रम आज के दिन का नहीं रखा गया था मगर प्रदेश की सरकार का डर यह साफ बता रहा है कि प्रियंका गांधी जी द्वारा जो लगातार किसानों के पक्ष में लड़ाई लड़ी जा रही है और इन 3 काले कानूनों को वापस लेने की जंग में कांग्रेस सबसे आगे है उसी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मुझे मेरे साथियों सहित घर पर ही नजर बंद कर दिया गया।
05/26/2021 11:44 AM