Aligarh
जिलाधिकारी ने कम मात्रा में गैस सिलेंडर दे रहे मै० राज किरण इंडेन गैस संचालक पर की कार्यवाही: जिले भर के गैस संचालक कार्यवाही से हुए सक्रिय, जिला अधिकारी की पैनी नजर.
अलीगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी ने टीम के साथ किया मै0 राज किरन इण्डेन गैस मथुरा रोड स्थित गैस गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण,निरीक्षण में मिली अनियमितता।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी श्री राजेश कुमार सोनी द्वारा श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान,अलीगढ़,श्री पीयूष कुमार गौतम पूर्ति निरीक्षक कोल,श्री विपुल प्रताप सिंह एवं श्री दिनेश कुमार पटेल पूर्ति लिपिकगण मुख्यालय के साथ मै0 राज किरन इण्डेन गैस मथुरा रोड, अलीगढ़ रोड स्थित गैस गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गोदाम प्रभारी श्री नरेश कुमार उपस्थित मिले।उनके द्वारा बताया गया कि फर्म के प्रोपराइटर श्री सुनील शर्मा हैं।
श्री नरेश कुमार की उपस्थिति में गैस गोदाम पर उपलब्ध घरेलू गैस सिलेण्डरों पर अंकित टेयर वेट (धड़ा वजन) एवं ग्रास वेट (कुल भार) का अवलोकन किया गया, जिसमें खाली गैस सिलेण्डर संख्या 338021 पर 17 के0जी0 के स्थान पर छेड़छाड़ कर 16.00 के0जी0 अंकित किया जाना पाया गया, जिसके फलस्वरूप विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 15 के अधीन साक्ष्य हेतु वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान अलीगढ़ द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। इसी प्रकार व्यवसायिक सिलेण्डर संख्या 045745टी व 611412 पर खुदरा मूल्य अंकित नहीं होना पाया गया। उक्त दोनों व्यवसायिक सिलेण्डरों को वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान द्वारा गोदाम प्रभारी के कब्जे में दिया गया।
आपको बता दें कि इस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹800 से ₹900 तक हो गई है और ऐसे में गैस संचालक द्वारा लगातार सेलेंडर में से गैस चोरी करने की घटनाएं सामने आती है परंतु उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही ना होने के कारण उनके हौसले और भी बुलंद हो जाते हैं और वह जनता से अधिक रुपए के अलावा कम मात्रा में गैस भी देते हैं ।
05/25/2021 06:48 PM