Aligarh
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता इरशाद सलीम ने एसएसपी को लिखा पत्र, गंभीर मामले को थाना सिविल लाइन में हल्की धाराओं में किया दर्ज: पीड़ित का हाल जानने पहुंचे घर, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की
अलीगढ़: 25 मई उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जॉन टू के पूर्व प्रवक्ता इरशाद सलीम ने आज बरौला जाफराबाद थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ निवासी बानो पत्नी फखरुद्दीन के घर जाकर जानलेवा हमले के कारण हार्ट अटैक का दौरा पड़ने से गंभीर बीमार उसके बेटे असलम का हालचाल जाना इरशाद सलीम ने हालचाल जानने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी को लिखे पत्र में कहा कि जनपद में आपके द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध सभी अभियानों का स्वागत करता हूं आपकी सराहनीय कार्य प्रणाली से निसंदेह जनपद अपराध मुक्त की ओर अग्रसर होगा.
मान्यवर मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं की दिनांक 3 मई 2021 को जाहिद पुत्र स्वर्गीय पीर मोहम्मद निवासी शहंशाह बाद थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़ का बरौला जाफराबाद पुल के नीचे रहने वाले कुछ अपराधियों द्वारा फिरदोस नगर रायडिंग क्लब के पास से अपनी डिजायर कार में डालकर अपहरण करके कट्टे तमंचे से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी रिपोर्ट थाना सिविल लाइन में 3 मई 2021 को दर्ज हुई परंतु उसमें कमजोर धाराएं लगाकर अपराधियों को राहत दे दी गईअपराधियों की उपरोक्त कार थाना सिविल लाइन में आज भी खड़ी है.
इस घटना को अमर उजाला अखबार ने 9 मई को छापा था की अपहरण की घटना को छोटी धाराओं में दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया गया जबकि मुकदमा सुसंगत धाराओं में दर्ज होना चाहिए था जो नहीं हुआ इस मुकदमे को तरमीम कर अपहरण मोब लिंचिंग जैसी धाराओं में दर्ज कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए.
थाना सिविल लाइन की इस कमजोर कार्यवाही से गदगद और हौसले बुलंद उन्हीं अपराधियों ने दिनांक 6 मई 2021 को बरौला जाफराबाद थाना बन्नादेवी अलीगढ़ निवासी बानो नाम की एक महिला के घर पर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें उपरोक्त अपराधियों ने बानो के मकान पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की मकान की खिड़की टूट गई और मकान के सामने वाले हिस्से में गोलियों से सैकड़ों सुराग हो गए फायरिंग होने से मोहल्ला और परिजन भयभीत हो गए बानो के लड़के को डर से हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया जो बरौला जाफराबाद रोड स्थित मेहराज हॉस्पिटल में 5 दिन लगातार भर्ती रहा बानो व बानो का परिवार 80 90 हजार के कर्जे में डूब गया है और भुखमरी के कगार पर है इस घटना का संज्ञान लिया जाना शहर की शांति व्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है.
05/25/2021 05:32 PM