Aligarh
26 मई को काले झंडे लेकर ,: किसान मनाएंगे काला दिवस।
आज दिनांक 24 मई दिन सोमवार को किसान यूनियन राष्ट्रीय लोक दल व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले अलीगढ गोंडा रोड पीजरी पैठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे किसान ।
किसानों ने कहा हमारे देश के किसान लगभग 6 माह से धरना दे रहे हैं ।वही आंदोलन के दौरान करीब 400 हमारे अन्नदाता शहीद हो चुके हैं ।लेकिन इस निर्दयी सरकार को शहीद किसानों के परिजनों को सांत्वना देने तक का समय नहीं मिला ।
इसीलिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर किसानों के साथ 26 मई को किसान काले झंडे लेकर काला दिवस मनाएंगे और जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी ।हम शांति पूर्वक अपनी मांगें मनवाने को आंदोलन करते रहेंगे वही समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा कोरोना महामारी से बचाव को मास्क का इस्तेमाल करें ।
और शारीरिक दूरी के नियमों का करें पालन संक्रमण घटने की सोच कर लापरवाही न बरतें बार-बार हाथ साफ करें ।और सावधानी बरतें। धरना स्थल पर धर्मेंद्र उर्फ काका अमित करहला गोलू चौधरी विनोद कुमार कश्यप शकूर खान साबिर खान नानक चंद मुरारी लाल धर्मेंद्र वघेल कपिल चौधरी वीरपाल सिंह नंबरदार आदि काफी किसान मौजूद रहे।
05/25/2021 01:38 AM