Aligarh
ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ और समाजसेवी संस्था अल मदद की सहभागिता से ग्राम-नीवरी, अलीगढ़ में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।:
अलीगढ़ संवाददाता सद्दाम हुसैन: कोविड के बढ़ते संक्रमण, लॉकडाउन और बेरोज़गारी की वजह से झुग्गी झोंपड़ियों में गुज़र बसर करने वाले दिहाड़ी मजदूर और आर्थिक रूप से पिछड़े लोग न तो अस्पतालों की मोटी फीस भर पा रहे हैं और न उनके पास इतने पैसे ही हैं कि जीवन रक्षक दवाएं खरीद सकें।
ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ की टीम इसी संदर्भ में बिना किसी पक्षपात के समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऐसे स्थानों पर मेडिकल कैंप लगा रही है।
ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ और अल मदद ने संयुक्त प्रयासों से ग्राम नीवरी, अलीगढ़ में रविवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मेडिकल कैंप के माध्यम से मरीजों को निशुल्क दवाएं व सामान्य रोगों हेतु चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ की ओर से सैयद अम्मार अहमद व आरिफ़ खान, अल मदद की ओर से संयोजक के रुप में उपस्थित रहे, समाजसेवी मुफ्ती अब्दुल्लाह की भी सहभागिता रही।
मेडिकल टीम में डॉ. नाजिश, डॉ. सबा, डॉ. अरफी, डॉ. अपराजिता और डॉ. अदीबा शामिल रहीं। चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की और साथ ही उन्हें कोविड के लक्षणों व संक्रमण से बचने के सामान्य उपायों के बारे में भी जागरुक किया।
अधिकतर रोगियों ख़ासतौर से बच्चों में खांसी ज़ुकाम के लक्षण दिखाई पड़े, जिन्हें जांच के बाद दवाएं दी गईं। जहां एक तरफ़ कोविड तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है, वहीं दूरी तरफ़ भारत का पिछड़ा वर्ग इस बीमारी और इसके प्रभाव से बचने के तरीकों से अनजान है। कैंप के माध्यम से लगभग 50-60 मरीज़ों को मुफ़्त इलाज और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गईं। वालंटियर्स द्वारा सभी रोगियों को चिकित्सकों के परामर्शानुसार उचित दवाएं निशुल्क बांटी गईं। वालंटियर्स द्वारा कैंप के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का भी ख़ास ख्याल रखा.
05/24/2021 12:16 PM