Aligarh
फैक्ट्री मालिकों को तंग कर रहे पुलिसकर्मी मांगी पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान से मदद: पूर्व विधायक ने नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर की वार्ता, निकाला समाधान।
अलीगढ़: पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के आवास पर आज सुबह अलीगढ़ के फैक्ट्री-कारखाने व व्यापारी आए और उन्होंने अपनी-अपनी समस्या बताई, सभी समस्याएं फैक्ट्री-कारखानों के समय को लेकर व अनावश्यक परेशान वाह पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने को लेकर थी, पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खान ने सभी की समस्या सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह के कार्यालय पर पहुंचे, और उनसे सभी मुद्दों पर वार्ता की और उनसे व्यापारियों की समस्याओं का समाधान निकालने के विषय में बात की।
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन में दिए हुए समय को लेकर फैक्ट्री मालिकों कारखाने वालों एवं दुकानदारों को तंग कर रहे हैं, फैक्ट्री व कारखाने के मालिकों का कहना है कि फैक्ट्री में हो रहे कार्य को पुलिसकर्मी समय का हवाला देकर बंद करवा रहे हैं, और जिलाधिकारी के दिए हुए समय की भी नहीं मान रहे, उसके बाद वह पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान से मिले और उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर इस गंभीर समस्या का समाधान निकाला। पूर्व विधायक ने सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनीत कुमार सिंह से मिलकर बात की है, पूर्व विधायक ने बताया कि फैक्ट्री व कारखानों पर कार्य के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक का समय तय किया गया है, इसी समय में सभी फैक्ट्री वह कारखाने वाले अपना कार्य करें।
'पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी या अन्य व्यक्ति किसी भी गलत समय का हवाला देकर कार्य बंद कराएं तो वह मुझसे संपर्क करें, जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह के द्वारा दिए हुए समय का पालन सभी लोग करें'।
पूर्व विधायक ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सभी फैक्ट्री-कारखाने
मालिक व वर्कर पालन करें, मास्क लगाएं और साबुन या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
इस अवसर पर हाजी मुस्ताक अहमद, नदीम वासु, अनीस मियाजी, ताजो मैदास, शाकिर अल्बा, तारिक कोयू, मसूद सोनिका, शमीम उल्लाह, इरफान लेन्सर लाॅक्स, फरहान सलमानी, मोहम्मद इमरान खान, इमरान घोसी आदि मौजूद रहे।
06/05/2020 08:53 AM