Aligarh
भारतीय फोटोग्राफर संघ रजिस्टर्ड द्वारा एसीएम को दिया ज्ञापन:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/भारतीय फोटोग्राफर संघ रजिस्टर अलीगढ़ ने अपर नगर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया गया जिला अध्यक्ष सुधांशु सिन्हा ने बताया कि कोरोना काल की पहली लहर से ही फोटोग्राफर उभर नहीं पाये है कि अब दूसरी लहर भी आ गई है इस महामारी को देखते हुए सरकार ने जो लाॅक डाउन लगाया है उससे फोटोग्राफर व इससे संबंधित व्यवसाय से जुड़े सभी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं बैंक के कार्यो के लिए भी फोटो की आवश्यकता पड़ती है शादी, विवाह, श्राद्धकम में भी फोटो की आवश्यकता पड़ती है या तो लॉकडाउन खोला जाए या इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अन्य प्रतिष्ठानों की तरह सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक फोटो स्टूडियो ,फोटो लैब, फोटो गुड्स के प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जाए और शादियों का सीजन ना के बराबर है कुछ शादियो हो भी रही है तो उनमें हमारे फोटोग्राफर भाइयों को हो सके तो हमारी एसोसिएशन का आई कार्ड दिखाने पर छूट दी जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधांशु सेना जिला महासचिव नीरज वासने जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिला सचिव अंशु गुप्ता पुनीत शर्मा आदि आदि लोग उपस्थित थे
05/22/2021 12:23 PM