Aligarh
अलीगढ़ 20 मई 2021 कोविड-19 के 6065 सैंपल में 82 लोग निकले कोविड-19 पॉजिटिव: प्राइवेट अस्पतालों की ओवर रेटिंग की शिकायत पर जिलाधिकारी हुए सख्त, दिए आदेश।
अलीगढ़। कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अलीगढ़ महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 20.05.2021 को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक।
डीएम अलीगढ़ शहर व देहात में दवा वितरण कार्य को युद्धस्तर पर करने के दिये निर्देश।
निजी अस्पतालो की ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर डीएम अलीगढ़ ने दिखाए कड़े तेवर, मजिस्ट्रेट को दिए कार्यवाही के निर्देश।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 20.05.2021 को अधोहस्ताक्षरी अलीगढ़ की अध्यक्षता में सभागार एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (सिटी,वि0रा0/प्रशासन/न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम,द्वितीय, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी,प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर उपस्थिति रहे।
बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 81 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिष्चित करें।
2. प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर श्रीमती स्मृति गौतम ने अवगत कराया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के बारे में फीड बेक लेने पर मरीज के बारे में जानकारी नही दी गई जिसके उपरांत उन्ही मरीजों के बारे में चिकित्सालय की हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त करने पर भी हेल्प डेस्क के द्वारा भी कोई जानकारी उपलब्ध नही कराई गई है। निर्देश दिये गये कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय की हेल्प डेस्क को और मजबूत बनाया जाये। हेल्प डेस्क पर चिकित्सालय में भर्ती समस्त मरीजों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध हो, जिससे भती मरीजों के परिजन अपने मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर सकें।
3. निजी चिकित्सालयों से अभी भी ओवर रेटिंग की शिकायतें संज्ञान में आ रही है। निर्देश दिये गये कि समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थापित निजी चिकित्सालयों की जाॅच करते हुये जाॅच आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। इसके अतिरिक्त किसी भी निजी चिकित्सालय के विरूद्ध कोई गम्भीर शिकायत हो तो सम्बन्धित चिकित्सालय पर जुर्माना लगाते हुये उसे सील किया जाना सुनिष्चित करें तथा उस चिकित्सालय के लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाये।
4. प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर श्रीमती स्मृति गौतम ने अवगत कराया कि कतिपय निजी चिकित्सालयों के द्वारा अभी तक चिकित्सालय के सीसीटीवी कैमरों को कन्ट्रोल रूम में आनलाइन नही कराया गया है। निर्देश दिये कि अपर जिलाधिकारी न्यायिक निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी इस कार्य पर ध्यान देते हुये समस्त निजी कोविड चिकित्सालयों के सीसीटीवी कैमरों को कन्ट्रोल रूम में आनलाइन कराया जाना सुनिष्चित करें।
5. डीएम ने दवा वितरण कार्य को लेकर सख्त लहजे में निर्देश दिए कि दवा वितरण का कार्य शहर व देहात में युद्धस्तर पर चलना चाहिए जो भी जुखाम, खांसी, बुखार लक्षण बाले व्यक्ति को शत प्रतिशत दवा किट मिलनी चाहिए।इसके साथ उन्होंने एओ श्री रोहित सक्सेना को मेडिकल किट वितरण के डेटा के सम्पदान करने की जिम्मेदारी दी।
आज अलीगढ़ जनपद में 82 पॉजिटिव व्यक्ति- अलीगढ़ जनपद में 224 लोग हुए स्वस्थ, अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज-डीएम अलीगढ़ ।
होम आइसोलेशन के नियमो का पालन अवश्य करे-डीएम अलीगढ़।
Total sample today-6065
RT-PCR-2656
CBNAAT-00
TRUENAT-00
ANTIGEN-3409
जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने अपील की कि आइये हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय, हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर 05712420100, 05712420101, 05712420102.
05/20/2021 06:22 PM