Aligarh
अलीगढ़ में तेजी से गिर रहा कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा, मैक्सफोर्ट अस्पताल का पूरा मामला: आज निकले 81 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज, तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीज।
अलीगढ़। पिछले 2 सप्ताह अलीगढ़ में कोविड-19 महामारी ने बेहद गंभीर रूप लिया था जिसमें सर्वाधिक 400 से 500 तक मरीज प्रतिदिन निकल रहे थे वही मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए अलीगढ़ के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में भी भारी कमी देखने को मिली थी, बीमारी मुख्य तौर पर मरीज को सांस लेने में परेशानी, बुखार, खांसी, नजला एवं निमोनिया के लक्षण होने पर तुरंत परिजन अस्पतालों की ओर दौड़े सरकारी अस्पतालों में बेड एवं आईसीयू की किल्लत भी रही थी परंतु सरकार द्वारा प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड-19 अस्पताल बनाया गया और लोगों को सुविधा के साथ उपचार देने के लिए व्यवस्था अलीगढ़ प्रशासन द्वारा की गई।
अलीगढ़ के प्रमुख अस्पतालों ने कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, तो वहीं दूसरी ओर कुछ घटनाओं को लेकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल के रवैया एवं ऑक्सीजन गैस ना मिलना, अधिक राशि वसूलना आदि के इल्जाम भी लगाए, एसजेडी अस्पताल में हुई एक साथ 5 मौतों को लेकर भी काफी हंगामा रहा परंतु वक्त के साथ-साथ सब कुछ सामान्य हो रहा है।
रामघाट रोड स्थित मैक्सफोर्ट अस्पताल में कोविड-19 अस्पताल की मान्यता 6 मई 2021 को रद्द होने के बाद अतरौली निवासी मरीज को गंभीर अवस्था में सांस लेने में दिक्कत आदि समस्या के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, अस्पताल संचालक पर ₹50000 प्रतिदिन लेने की शिकायत अतरौली निवासी युवक ने जिलाधिकारी से की थी, परंतु अस्पताल मरीज को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाइयां, टेस्ट आदि की सुचारू रूप से व्यवस्था कर रहा था एवं सेवा दे रहा था, और दिनांक 6 मई 2021 को ही सीएमओ के आदेश के बाद अस्पताल कोविड-19 अस्पतालों की लिस्ट से निकाल दिया गया था और अतरौली निवासी मरीज भी कोरोनावायरस नहीं थी उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर अतरौली निवासी मरीज के परिजन ने जिलाधकारी एवं सीएमओ को अस्पताल द्वारा दी जा रही सर्विस एवं बेहतर इलाज से संतुष्ट होकर शिकायती पत्र को समाप्त करने का आग्रह किया, फिर प्रशासन द्वारा अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई चालू हो गई और अस्पताल की ओपीडी को सील्ड कर दिया गया, परंतु अस्पताल संचालक की सफाई एवं शिकायतकर्ता की पूरी बात सुनने के कोई भी तैयार नहीं हुआ, आपको बता दें कि अगर कोविड-19 अस्पताल होता तो मरीज के रेट 14000 रुपए प्रतिदिन लिए जाते परंतु अस्पताल का कहना है उनका अस्पताल कोविड-19 से 6 मई 2021 को निकाल दिया गया था.
बच्चों के इलाज में 40 वर्षीय अनुभवी डॉक्टर की ओपीडी सील होने के बाद अस्पताल आ रहे मरीजों एवं मरीजों के परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, कोई 12 दिन का बच्चा लेकर परिजन दिखाने अस्पताल आए तो कोई 22 दिन का बच्चा दिखाने अस्पताल पहुंचे, किसी बच्ची ने डीजल पी लिया परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे और बहुत से बच्चों के परिजन अस्पताल द्वारा पूर्व में दिए जा रहे इलाज से संतुष्ट होकर ओपीडी में दिखाने आए परंतु ओपीडी सील होने पर सभी को अस्पताल से मायूस होकर जाना पड़ा, वहीं पर मौजूद कुछ मरीजों के परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इलाज करने की बात कहीं परंतु उक्त अस्पताल में इलाज नहीं होने दिया गया और मासूम बच्चों के परिजन रोते हुए इलाज के लिए इधर उधर भाग रहे थे.
आज अलीगढ़ जनपद में 204 लोग हुए स्वस्थ, अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज-डीएम अलीगढ़, आज अलीगढ़ जनपद में 81 पॉजिटिव व्यक्ति-डीएम अलीगढ़।
होम आइसोलेशन के नियमो का पालन अवश्य करे-डीएम अलीगढ़।
Total sample today-5502
RT-PCR-1924
TRUENAT-0
CBNAAT-00
TRUENAT-00
ANTIGEN-3578
कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर 05712420100, 05712420101, 05712420102
05/19/2021 05:47 PM