Aligarh
भारत विकास भारत परिषद ब्रज के उत्तर भारत प्रांत मातृशक्ति ब्रज उत्तर प्रांत द्वारा ऑनलाइन त्रि दिवसीय शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन: कुकिंग विदाउट फायर व गणेश मूर्ति शिल्प बनाना
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/भारत विकास भारत परिषद ब्रज में उत्तर भारत प्रांत मातृशक्ति ब्रज उत्तर प्रांत द्वारा संस्कार प्रमुख इन्द्रा अग्रवाल के संयोजक रूप में एक त्रिदिवसीय शिविर ऑनलाइन की त्रि दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार है 18.5 .2021 दिन मंगलवार शाम 4:00 बजे सुलेख प्रतियोगिता, 19 मार्च 2021 दिन बुधवार शाम 4:00 बजे को कुकिंग प्रतियोगिता बिना गैस चूल्हे के ब्रोमोन व इको फ्रेंडली न्यूज पेपर गणेशा मूर्ति शिल्प बनाना , इरो विक योगा वह 108 राम नाम 20.5 .2021 बुधवार को शाम 4:00 बजे किया भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार वार्ष्णेय (ऑनलाइन) ड़ाॅ.इन्द्रा अग्रवाल जी के संयोजकत्व म एफसीें आ गयायोजित हो रहा है। प्रथम सुलेख प्रतियोगिता सम्पन्न हैं चुकी है। द्वितीय प्रतियोगिता मे (1) कुकिंग विदाउट फायर "ब्रोमोन" (2) इको फ्रेंडली न्यूज पेपर से गणेशा मूर्ति शिल्प बनाना।
द्वितीय प्रतियोगिता कुकिंग विदाउट फायर मे सम्मिलित प्रतियोगियों ने मास्टर चीफ की आकर्षक पोशाक, उत्साहित माहौल,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए तैयार कर,सलाद व अन्य सामानों से आकर्षक सजावट कर प्रस्तुत करे।
इको फ्रेंडली न्यूज पेपर से गणेशा मूर्ति शिल्प बनाने में, सीखते सीखते स्वयं बनाए,अखवार कागज़, मेंदा,गोंद एवं फेवीकोल की सहायता से बहुत ही सुन्दर आकर्षक गणेश की मूर्ति बनाकर रंगों से सजाकर प्रस्तुत कीं।सभी को सर्टिफिकेट एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को पुरूस्कार दिया जाएगा।
शिविर में डाॅ.अनिल कुमार वार्ष्णेय, आर.सी.नरूला जितेन्द्र रश्मि सिंह ,ड़ाॅ.राजेश पालीवाल, मुकेश वार्ष्णेय चित्रा, कैलाश चंद्र वार्ष्णेय, इन्द्र स्वरूप भटनागर, विकास मोहन भगत प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, डॉ डीके अस्थान एवं ज्योति मित्तल की उपस्थिति एवं सहयोग से कैम्प एवं कार्य क्रम सुव्यवस्थित, भव्यता एवं उत्साहित वातावरण में सम्पन्न हुआ।
05/19/2021 03:52 PM