Aligarh
रुषा अस्पताल में रिक्त बेडों की सूचना पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जाने पर डीएम ने दिए आदेश: प्राइवेट अस्पतालों में रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के आदेश ।
अलीगढ़। कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अलीगढ़ की अध्यक्षता में दिनांक 19.05.2021 को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 19.05.2021 को अधोहस्ताक्षरी अलीगढ़ की अध्यक्षता में सभागार एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त,मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (सिटी,वि0रा0/प्रशासन/न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम,द्वितीय, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी,प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर उपस्थिति रहे।
बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 108 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिष्चित करें।
2. निर्देश दिये गये कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप उप श्रमायुक्त समस्त पंजीकृत मजदूरों को रू0 1000 की धनराशि उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित करें। उपायुक्त मनरेगा पंजीकृत,अपंजीकृत मजदूरों को खण्ड विकास अधिकारी से सत्यापित सूची को प्राप्त करते हुये श्रम विभाग को उपलब्ध करायें तथा समस्त उपजिलाधिकारी अपनी तहसील में भूमिहीन मजदूरों की सूची उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित करें, जिससे जनपद के समस्त मजदूरों को 1000 रू की धनराशि का हस्तानान्तरण किया जा सके।
3. निर्देश दिये गये कि श्री रोहित सक्सैना एओ कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी को कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को मेडीकल किट वितरण हेतु एवं प्रभारी अधिकारी, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर बताये जाने वाले कार्यों हेतु नामित किया जाता है। श्री रोहित सक्सैना प्रभारी अधिकारी, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर द्वारा सौपे गये कार्यों एवं कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को मेडीकल किट वितरण का कार्य सम्पादित करेंगे।
4. प्रभारी अधिकारी, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर श्रीमती स्मृति गौतम ने अवगत कराया कि शहरी क्षेत्रों की निगरानी समितियों के द्वारा वितरित किये जाने वाली मेडीकल किट की सूचना उपलब्ध नही कराई जा रही है। निर्देश दिये कि डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ शहरी क्षेत्रों की निगरानी समितियों के द्वारा मेडीकल किट वितरण कराते हुये उसकी सूचना शासन तथा इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर में उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित करें।
5. प्रभारी अधिकारी, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर श्रीमती स्मृति गौतम ने अवगत कराया कि निजी अस्पताल रुषा के द्वारा कुल भर्ती मरीजों के सापेक्ष कुल रिक्त बेडों की सूचना पोर्टल पर अपलोड नही की जा रही है। निर्देश दिये कि रूषा चिकित्सालय के नोडल अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी रिक्त बेडों की सूचना पोर्टल पर अपलोड कराया जाना सुनिष्चित करें।
6. निर्देश दिये गये कि निजी चिकित्सालयों के विरूद्ध समस्त लम्बित शिकायतों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये शिकायतों का निस्तारण किया जाना सुनिष्चित करें। इसके अतिरिक्त जिन निजी चिकित्सालयो पर रेटलिस्ट चिकित्सालय के बाहर चस्पा नही की गई है। उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।
05/19/2021 03:07 PM