Aligarh
जिलाधिकारी अलीगढ़ ने अधिकारियों से जाना कोविड-19 में अस्पतालों का हाल, दिए निर्देश: दीन दयाल अस्पताल व मलखानसिंह जिला अस्पताल में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश।
अलीगढ़। कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अलीगढ़ की अध्यक्षता में दिनांक 18.05.2021 को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 18.05.2021 को अधोहस्ताक्षरी अलीगढ़ की अध्यक्षता में सभागार एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (सिटी,वि0रा0/प्रशासन/न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, मुख्य चिकित्साधिकारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी,प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर उपस्थिति रहे।
बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 81 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिष्चित करें।
2.निर्देश दिये कि कोविड-19 से संक्रमित बच्चों के उपचार हेतु ठा0 मलखान सिंह जिला अस्पताल में 50 बेड, पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में 50 बेड तथा मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय में 50 बेड बनाया जाना सुनिष्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
3.निर्देश दिये कि सीएमएस मलखान सिंह जिला चिकित्सालय दोनों इंचार्जो का पूर्ण सहयोग करें। कोविड वार्डो में आवष्यकतानुसार डाक्टर्स एवं पैरामैडीकल स्टाफ की तैनाती किया जाना सुनिष्चित करें तथा समस्त आवष्यक व्यवस्थायें समयान्तर्गत पूर्ण कर ली जायें। एक सप्ताह के अन्दर मलखान सिंह जिला अस्पताल को दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय से बेहतर बनाया जाये। इसके अतिरिक्त डा0 प्रवीन रंजन को कोविड वार्ड हेतु पूर्ण रूप से कार्य करने हेतु जिला अस्पताल की इमरजेन्सी से कार्य मुक्त किया जाना सुनिष्चित करें।
4.मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि सीएमएस दीन दयाल समयान्तर्गत कोविड वार्डो में जाकर समस्त व्यवस्थायें एवं मरीजों को दिये जा रहे उपचार का अवलोकन कर रहे है। जिस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। निर्देश दिये गये कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में समस्त आवष्यक व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाये। इसके अतिरिक्त सीएमएस पं0 दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय ने अवगत कराया कि चिकित्सालय में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों हेतु म्यूजिक थैरिपी प्रारम्भ की गई है। निर्देश दिये गये कि म्यूजिक थैरिपी के साथ फिजियो थेरेपिस्ट, मनोचिकित्सक एवं फिजीसियन को भी समय-समय पर लगाया जाये। प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर श्रीमती स्मृति गौतम द्वारा अवगत कराया गया कि पं0 दीन दयाल संयुक्त चिकित्सालय के द्वारा मरीजों के वाइटल्स की आनलाइन गूगल स्पे्रड शीट समय से अपडेट नहीं की जा रही है निर्देश दिये कि सीएमएस दीनदयाल गूगल स्प्रेड शीट को समय से अपडेट करना सुनष्चित करें।
5.प्रभारी अधिकारी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर श्रीमती स्मृति गौतम द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर होम आइसोलेट मरीजों केे पास पल्स आक्सीमीटर नहीं है और न ही वो लोग पल्स आक्सीमीटर खरीद पा रहे है जिससे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के आक्सीजन लेवल का अनुमान नहीं लग पा रहा है। निर्देश दिये गये कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त आरआरटी टीम होम आईसोलेट मरीजों से प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक लेते रहें। सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षक निर्देशो को शतप्रतिशत अनुपालन कराया जाना सुनिष्चित करें।
05/18/2021 05:06 PM