Aligarh
भारत विकास परिषद ब्रज उत्तर प्रांत द्वारा ऑनलाइन दायित्व ग्रहण समारोह का किया आयोजन:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ कोरोना समय, न कहीं जाना,न कहीं आना, सवॅत्र लाॅक डाउन,परन्तु कुछ करने का जज्बा,रोकता नहीं टोकता नहीं । इसी श्रृंखला में,भारत विकास परिषद् ब्रज उत्तर प्रांत द्वारा आज दायित्व ग्रहण समारोह का सफल आयोजन ( आॅन लाइन ) कर सेवा कार्य करने का विधिक प्रारंभ में समारोह वंदे मातरम्,दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर प्रारंभ । अतिथियों का स्वागत आॅन लाइन,बुके देकर,पटका पहना कर बहुत ही सुंदर व्यवस्थित ठंग से किया गया डॉ.अनिल कुमार वार्ष्णेय अध्यक्ष, कैलाश चंद्र वार्ष्णेय उपाध्यक्ष,आर.सी.नरूला महासचिव, जितेन्द्र वार्ष्णेय वित्त सचिव डॉ.राजेश पालीवाल संगठन मंत्री, श्रीमती रश्मि सिंह महिला संयोजिका, मुकेश वार्ष्णेय चित्रा विस्तार प्रमुख, इन्द्र स्वरूप भटनागर जन संपर्क प्रमुख एवं विकास मोहन भगत जी जन संपर्क उप प्रमुख के पदों पर, नवीन कुमार राष्ट्रीय सचिव ने दायित्व बोध करा कर दायित्व ग्रहण बहुत ही सुंदर व्यवस्थित ठंग से कराया। विभिन्न समितियों के प्रमुखो एवं उप प्रमुखों को प्रवीन गर्ग राष्ट्रीय वित्त सचिव द्वारा बहुत ही उल्लास वातावरण में दायित्व ग्रहण कराया गया। आर.सी.नरुला ने प्रगति समीक्षा, सूक्ष्म में क्रम वार सभागार में प्रस्तुत की। प्रत्येक शाखा से उनके आगामी कार्यक्रमों के वारे में वार्तालाप / संवाद हुआ।
ज्योति मीतल एवं अर्चना कुलश्रेष्ठ ने ब्रज उत्तरान्जलि के प्रकाशन के बारे में विस्तार से अवगत कराया।इस समारोह में डाॅ. दिव्या लहरी , नवीन कुमार, प्रवीन गर्ग, जे.पी.गुप्ता, डॉ.विशन बहादुर सक्सैना एवं लता गुप्ता व अन्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को सफल बनाकर,सबका उत्साह वर्धन किया। आर.सी.नरूला का सभा संचालन व्यवस्थित एवं प्रसंशनीय रहा, ज्योति मित्तल का पूर्ण समारोह संचालन आॅनलाइन व्यवस्था, सुचारू रूप से रही जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। डाॅ.अनिल कुमार वार्ष्णेय की अध्यक्षता एवं बीच बीच में सुझाव,निवारण एवं विषयों पर पकड़ एवं ज्ञान प्रसंशनीय रहे,आशा है परिषद अपने सभी कार्यों एवं प्रकल्पों में सफल रहेगी।यह कार्यक्रम सफल, उद्देशीय, रोचक एवं उपयोगी रहा, आयोजकों को बधाई, मुबारके एवं शुभकामनाएं दी गई।
05/15/2021 02:40 PM