Aligarh
पैथ काइंड लैब द्वारा पॉजिटिव मरीजों का डाटा अपलोड न करना पड़ा भारी: डीएम ने सीएमओ को दिए कार्यवाही के आदेश, 01-05-21 से 13-05-21-तक पॉजिटिव डाटा आज किया अपलोड।
अलीगढ़। कोविड कंट्रोल रूम की प्रभारी श्रीमती स्मृति गौतम ने अलीगढ़ की पैथ काइंड लैब द्वारा पॉजिटिव मरीजों का डाटा शासन की वेबसाइट पर अपलोड न करने की लापरवाही को पकड़ा है। जिसके सन्दर्भ में उन्होंने पैथ काइंड लैब की लापरवाही से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया है कि लैब द्वारा 1 मई से 13 मई तक कोई भी पॉजिटिव मरीजो का डाटा अपलोड नही किया गया आज सभी 142 मरीजो का डाटा अपलोड किया गया। तथा पॉजिटिव मरीजो ने कंट्रोल रूम को सूचना नही दी।
डीएम श्री सिंह ने लैब की लापरवाही का तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ को लैब व लैब की जांच के 142 पॉजिटिव मरीजो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए है और यह भी स्पष्ट किया है कि वे 24 घण्टे के अंदर पूरी कार्यवाही से अवगत कराएंगे।
हालांकि लोगों ने आशंका जताई कि कोविड-19 पॉजिटिव केस छुपाने का खेल काफी दिनों से चल रहा था, कल सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा होने के बाद प्रशासन में खौफ रहा जिसके बाद आज शासन ने शक्ति करते हुए खुलासा कर दिया है।
05/14/2021 07:12 PM