Aligarh
ज्ञान महाविद्यालय ने जरूरतमंद छात्रा को विवाह के अवसर पर भेंट की सिलाई मशीन:
अलीगढ़/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ ज्ञान महाविद्यालय की ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति के तत्वाधान में कोरोना काल में निर्धारित नियमानुसार विवाह के अवसर पर स्वराज्य स्वावलंबी योजना के अंतर्गत गोद लिए गए ग्राम बढ़ोली फतेह खां की जरूरतमंद महाविद्यालय की बी ए की पुरातन छात्रा प्रेमलता पुत्री वीरेंद्र सिंह को महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता व प्रभारी डॉ विवेक मिश्रा,जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने संयुक्त रूप से सिलाई मशीन भेंट की साथ ही मास्क भी प्रदान किए।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने छात्रा प्रेमलता को आशीर्वाद देते हुए उनके पिता वीरेंद्र सिंह व उनके रिश्तेदार को विवाह आयोजन कोविड 19 के नियमानुसार करने,सरकार द्वारा निर्धारित सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति पर समझाया।जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने छात्रा के परिवारीजनों को मास्क की अनिवार्यता व दो गज की दूरी,साफ सफाई के महत्व,18 से ऊपर सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण की जानकारी दी।प्रभारी डॉ विवेक मिश्रा ने बताया कि गोद लिए ग्राम बढ़ोली में महाविद्यालय में अध्ययन कर चुकी जरूरतमंद छात्राओं को उनके विवाह पर विगत नौ वर्षों में अब तक 43 सिलाई मशीन भेंट की जा चुकी है।डॉ विवेक मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।इस अवसर पर ओमवती भी उपस्थित रहीं।
05/13/2021 03:24 PM