Aligarh
खाद्य राशन, सब्जी, फल आदि पर कालाबाजारी व महंगी वस्तु बेचना पड़ेगा भारी: डीएम अलीगढ़: वाट माप अधिकारी ने रामघाट रोड क्षेत्र में किराना की दुकानों का किया निरीक्षण।
अलीगढ़: डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर वाट माप अधिकारी श्री मनोज कुमार ने आज रामघाट रोड पर स्थित किराना परचून की दुकानों का निरीक्षण किया गया।जिसमे एमआरपी से अधिक मूल्य लेने की शिकायत नही पाई गईं, दुकानदारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ साथ रेट लिस्ट चस्पा करने के सख्त निर्देश दिए गए।
लोगों ने बताया कि महानगर में चीजों के दामों को लेकर जगह के हिसाब से काफी अंतर देखने को मिल रहा है, अगर हम फल सब्जी की बात करें तो जमालपुर, जीवनगढ़, रसाल गंज को छोड़कर अन्य जगहों जिसमें दोदपुर, जकरिया मार्केट, सर सैयद नगर में बैची जा रही सब्जी फलों का आकलन करें तो दामों में काफी फर्क नजर आता है, वीआईपी एरिया होने के हिसाब से सब्जी एवं फल विक्रेता महंगी बैचते हैं, जकरिया मार्केट से सर सय्यद नगर नाला रोड पर पूरा रोड घेरते हुए फल विक्रेता सर्व अधिक दामों में फल बैच रहे हैं, जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी तत्काल कार्यवाही करें और लोगों से वसूले जा रहे अधिक रुपए पर कड़ाई से कार्यवाही करें ।
05/12/2021 12:13 PM