Aligarh
राष्ट्रहित में आयुर्वेद पद्धति अनुसार एक यज्ञ का किया आयोजन- डाॅ0 दीपक सक्सेना:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ रामघाट रोड स्थित सागवान सिटी में डॉ दीपक सक्सेना द्वारा राष्ट्रहित में आयुर्वेद पद्धति अनुसार एक यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने वायुमंडल को स्वच्छ रखने के लिए यज्ञ किया जिसमें उन्होंने नीम की पत्ती और कपूर व गूगल व सेंधा नमक डालकर व गाय के घी की आहुति देकर पूर्ण यज्ञ किया गया जिसमें उन्होंने अपने आसपास के हवा को स्वच्छ रखने व वायरस को समाप्त करने के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया और डॉक्टर दीपक द्वारा सभी से निवेदन किया गया है कि वह सभी परिजन आयुर्वेद पद्धति द्वारा इस यज्ञ का आयोजन अपने यथा स्थान पर कर लें जिससे उनके घर के आसपास की हवा में घूमने वाले सभी प्रकार के वायरस को खत्म करेगा और हवा को स्वच्छ बनाएगा और कोरोनावायरस से लड़ने की ताकत बनेगा।
जिससे कोरोनावायरस हारेगा और हम जीतेंगे
05/11/2021 04:43 PM