Aligarh
ड्रग इंस्पेक्टर ने कालाबाजारी कर रहे युवक को दबोचा: अकराबाद में किराना की दुकान में प्रेम सिंह बेच रहा अवैध रूप से दवाई, किया गिरफ्तार.
अलीगढ़: ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम के साथ अकराबाद क्षेत्र में किराना की दुकान से 7 लीटर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के साथ युवक को पकड़ते हुए की कार्यवाही।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर श्री हेमेंद्र चौधरी ने अकराबाद पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर ऑक्सीटोसिन के लिए छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान एक किराना स्टोर पर पिंटू उर्फ प्रेम सिंह ग्राम टुआमाई अकराबाद अलीगढ़ के यहां छापेमारी की गई निरीक्षण के समय 70 × 100 एमएल ऑक्सीटॉसिन के अवैध इंजेक्शन प्राप्त किए गए। थाना अकराबाद में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18 /27 आपदा प्रबंधन 3/4 महामारी अधिनियम तथा आईबीटी की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
05/11/2021 04:23 PM