Aligarh
ग्रीन सहयोग सोसायटी द्वारा किये मास्क वितरण: सामाजिक लोग ले रहे बढ़ चढ़कर हिस्सा.
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ ग्रीन सहयोग सोसायटी के अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा और महामंत्री राहुल वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रतन देव वार्ष्णेय ने क्वारसी चौराहे पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से बचाव हेतु अवगत कराया और मास्क वितरित किया उसके बाद मलखान सिंह अस्पताल और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बिना मास्क पहने लोगो को भी मास्क पहनाया।
कोविड-19 से अलीगढ़ की जनता का बुरा हाल है, ऑक्सीजन गैस की भारी किल्लत का सामना आज भी लोगों को सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पताल के अतिरिक्त हाम कोरिनटीन लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा और कासिमपुर पावर स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पिछले दिनों हुए घमासान को लेकर भी काफी मरीजों एवं उनके तीमारदारों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ा, ऐसे में सामाजिक कार्य कर रही संस्थाओं ने आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करा कर मरीजों एवं तीमारदारों के हाथों तक पहुंचाएं.
05/11/2021 12:43 PM