अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ भारत विकास परिषद अलीगढ शिवम शाखा द्वारा मातृ दिवस पर ऑनलाइन मेरी मां प्यारी मां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में भारत विकास परिषद के ब्रज प्रांत के प्रांतीयअध्यक्ष डॉ अनिल ने अपनी मां के लिए बहुत ही प्यारी मां कविता द्वारा संबोधित किया गया ।
प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी विकास मोहन वार्ष्णेय ने मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और अपनी माँ को याद करते हुए मेरी माँ प्यारी माँ 🌟– तू लौट आ माँ
तू लौट आ माँ तेरी याद बहुत आती है ये घर घर न रहा तेरे🌟🌟 जाने के बाद मकान हो गया, ...
🌟थक हार कर शाम को जब मैं घर वापस आता हूँ, पूरे घर में बस एक ... मैं कभी न रूठुंगा तुझसे तू रूठी तो तुझे मनाऊंगा दूर कहीं भी तुझसे मैं ...
🌟चल बस कर अब ये खेल मेरे संग जो खेले है आँख मिचौली का दिवाली पे न दिये जले हैं। मिस यू मिस यू मां " सभी ने अपनी मां के लिए कुछ ना कुछ प्यारी यादगार क्षणों को लिखा गया ।
इस अवसर पर विकास मोहन भगत जी ,हेमलता गुप्ता, नीरू वार्ष्णेय ,अनिल वार्ष्णेय , सविता ,नीता वार्ष्णेय , क्षमा वार्ष्णेय मनोरमा, अनीता गुप्ता, गुंजन गोयल, रविन्द्र वार्ष्णेय ,नूतन गुप्ता प्रतियोगिता में सभी लोग शामिल हुए