Aligarh
ऑक्सीजन प्लांट स्वामी द्वारा जो तहरीर जवाँ इंस्पेक्टर को दी गई है उससे साफ है कि जिला प्रशासन के लिए लोगो की जान से खिलवाड़ करना मामूली बात: कुँवर गौरांग देव चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तरप्रदेश युवा कांग्रेस सदस्य (प्रदेश कांग्रेस कमेटी).
अलीगढ़! युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुँवर गौरांग देव चौहान ने जानकारी देते हुए कहा के कासिमपुर स्थित राधा ऑक्सीजन प्लांट पर लगातार हो रही काला बाज़ारी के पीछे जो लोग है वह कोरोना काल की विषम परिस्तिथि में भी लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे है। आज ऑक्सीजन प्लांट स्वामी द्वारा जो तहरीर जवाँ इंस्पेक्टर को दी गई है उससे साफ है कि जिला प्रशासन के लिए लोगो की जान से खिलवाड़ करना मामूली बात है। प्लांट स्वामी पर दबाव बना कर धमकाना बेहद दुःखद है।
गौरांग चौहान ने कहा के पिछले 15 दिनों से ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग दर-बदर भटक रोजाना सेकड़ो की संख्या में ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ रहे है और प्रशासन की देख रेख में प्लांट में ऐसे लोग लगा दिए गए है जो सत्ता के नशे में मदमस्त होकर 700 रुपए की जगह अफ़सर्वादी बन 20000- 20000 के ऑक्सीजन सिलेंडर भर रहे है। प्रदेश की योगी सरकार काला बाज़ारी रोक पाने में असमर्थ है एवं कांग्रेस ये मांग करती है कि ऐसे अफ़सर्वादी लोगो के खिलाफ इस विषम परिस्थिति में करी जा रही लूट को तत्काल बंद किया जाए एवं दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देश द्रोह लगा जेल भेज दिया जाए ताकि कोरोना से जूझ रही जनता को मुफ्त ऑक्सीजन मोहोइया की जा सके एवं सभी की बिना भेद भाव के जान बचाई जा सके।
05/07/2021 04:09 PM