Aligarh
वार्ड नंबर 34 से राष्ट्रीय लोकदल समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी मंजू चौधरी के पति चौधरी सत्यवीर सिंह: ने भाजपा के सांसद और विधायकों पर हराने का लगाया आरोप।
भाजपा के सांसद विधायक ने मुझे अपनी प्रतिष्ठा बनाकर हराने का काम किया मंजू चौधरी प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक दल
आज दिनांक 7 मई दिन शुक्रवार को किसान यूनियन राष्ट्रीय लोक दल व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ गोंडा रोड पीजरी पैठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर 137 वे दिन बैठे किसान।
किसानों ने कहा चाहे हमें कितनी भी बड़ी कुर्बानी देनी पड़े लेकिन हम अपनी मांगे मनवाने तक धरना देते रहेंगे ।व अपनी मांगो को मनवा कर ही रहेंगे वही समिति के जिलाध्यक्ष वह वार्ड नंबर 34 लोधा तृतीय की राष्ट्रीय लोक दल समर्थित प्रत्याशी श्रीमती मंजू चौधरी के पति चौधरी सतवीर सिंह सत्तो ने कहा मुझे भाजपा के सांसद विधायक ने शासन प्रशासन से मिलकर हराया।
जबकि मुझसे ज्यादा वोट किसी भी प्रत्याशी को नहीं मिला लेकिन सांसद विधायक ने मेरे चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा बनाकर बेईमानी से हराया जबकि मुझे एक तरफा जनता जनार्दन का वोट मिला।
पीजरी नागरी से 740 करहला पंचायत से 750 हीरपुर हुसैनपुर से 300 शहरी मदन गढ़ी पर 650 रनिहाल से 135 राना से 285 मादर खेड़ा से 130 हर गांव से मुझे एक तरफा वोट मिला मुझसे ज्यादा किसी प्रत्याशी को वोट नहीं मिला हरगांव से वोट मिला।
लेकिन भाजपा के सांसद और विधायक ने अपनी प्रतिष्ठा बनाकर मुझे हराया मेरे वार्ड नंबर 34 की जनता चाहती है कि ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत वार्ड नंबर 34 की मतगणना दोबारा कराई जाए तो राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी श्रीमती मंजू चौधरी निश्चित ही कम से कम 1000 वोटों से विजई होंगी।
धरना स्थल पर श्रीमती मंजू चौधरी ममता देवी कमलेश देवी अनिल गौतम बशीर खान जगदीश प्रसाद हरदयाल जाटव दिगंबर सिंह बिशंबर सिंह योगेश पंकज कुमार प्रधान करहला अनिल कुमार दिगंबर सिंह श्याम Babu धर्मेंद्र सिंह अजूबा शर्मा बारिश खान गब्बर सिंह भूपेंद्र चौधरी धनपाल सिंह आदि काफी लोग मौजूद रहे।
विनोद कुमार/गोण्डा अलीगढ़
05/07/2021 02:26 PM