Aligarh
Exposed News की खबर का असर अलीगढ़ ऑक्सीजन सप्लाई में लगाए सिटी मजिस्ट्रेट के लोगों ने स्वामिनी "राधा इंडस्ट्रियल गैस" कासिमपुर से रिश्वत मांगी: पीयूष सारावाल के द्वारा कालाबाजारी कर रहे समीर व दीपक चला रहे थे ऑक्सीजन का गोरखधंधा, जनता ने कहा सिटी मजिस्ट्रेट नहीं उठाते फोन.
अलीगढ़: जनता कोविड-19 के चलते अपने मरीजों की बढ़ती परेशानियों एवं ऑक्सीजन की किल्लत व कासिमपुर स्थित ऑक्सीजन गैस गोदाम पर कालाबाजारी की खबरों पर Exposed News की टीम पहुंची और उन्होंने दो दलालों को रंगे हाथों पकड़ा और उनसे जनता को ऑक्सीजन ना देने के विषय में सवाल पूछें, परंतु दलालों ने अपना मुंह नहीं खोला और जनता को ज्ञान देते रहे कि आप को गैस नहीं मिलेगी. हमारी टीम के लोगों ने पूछा कि आप कौन हैं? आपका परिचय क्या है? और आप किस हैसियत से यहां आदेश दे रहे हैं? तो वह बिना कुछ बोले अंदर घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया जनता को बाहर खदेड़ कर प्राइवेट अस्पताल संचालकों के साथ खड़े होकर यह दोनों दलाल ऑक्सीजन की कालाबाजारी खुल्लम खुल्ला कर रहे थे, जिसकी शिकायत मीडिया कर्मियों एवं वहां पर मौजूद लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को तुरंत की और उन्होंने संज्ञान लेकर तत्काल कालाबाजारी को रोकने और जनता को ऑक्सीजन सुचारू ढंग से उपलब्ध कराने के लिए नई टीम लगा दी, और फिर भी यह दोनों दलाल अपना कार्य बराबर करते रहे और संचालक जो इमानदारी से जनता को ऑक्सीजन दे रहा था को परेशान व चौथ वसूली करने पर उतारू हो गए.
बीते लगभग 2 सप्ताह से अलीगढ़ में बढ़ते कोविड-19 के मरीजों को जहां ऑक्सीजन गैस की ज्यादा जरूरत पड़ रही है वहीं प्रशासन के लोगों की भूमिका के ऊपर भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं और जिलाधिकारी भी लगातार अधिकारियों का फेरबदल इसी कारण कर रहे हैं.
जब जनता को अपनी बारी के हिसाब से अपने मरीज के लिए ऑक्सीजन गैस ना मिले और अधिक पैसे वसूले जाएं प्राइवेट अस्पतालों को तुरंत प्राथमिकता से ऑक्सीजन गैस भरी जाए तो ऊपरवाला सारे खेल बिगाड़ ही देता है ऐसा ही मामला अलीगढ़ के कासिमपुर स्थित "राधा इंडस्ट्रियल गैसेज" का है जहां उसकी स्वामिनी एवं संचालक डॉ आस्था अग्रवाल ने अलीगढ़ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगाए गए दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं 50 परसेंट की पार्टनरशिप मांगने के आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है.
डॉ आस्था अग्रवाल ने थाना जवां कासिमपुर में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि अलीगढ़ सिटी मजिस्ट्रेट विनीत सिंह के अधीन काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारी पीयूष सारावाल के द्वारा दो युवक समीर व दीपक को यहां पर लाया गया था वह पिछले 10 दिन से यहां पर आ रहे हैं और कल रात उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की और बोला कि मुझे 50 परसेंट पार्टनरशिप चाहिए वह रोज हमसे इसके लिए दबाव बना रहे हैं जिससे मुझे मानसिक तौर पर काफी परेशानी हो रही है जब मैंने उनसे इस बात के लिए मना किया तो सारी पब्लिक को गेट खोल कर अंदर बुलाया और कहा कि यहां सब यही बोलो कि यहां कालाबाजारी हो रही है.
डॉ आस्था ने दोनों युवक समीर एवं दीपक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, आपको बता दें कि डॉक्टर आस्था अग्रवाल ईमानदारी के साथ सभी मरीजों के रिश्तेदारों एवं एवं तीमारदारों को ऑक्सीजन गैस रात और दिन खड़े होकर मुहय्या करा रही थी परंतु इन जैसे दलालों ने राधा इंडस्ट्रियल गैसेस का पूरा नाम बुरी तरह खराब कर दिया एवं जनता को भी ऑक्सीजन ना देकर अपने लाभ के लिए सब कुछ किया.
Exposed News ने प्रमुखता से चलाई थी खबर उसके बाद ही जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए तत्काल नई टीमें बनाकर उक्त गैस गोदाम पर लगाई थी.
सैकड़ों शर्ते जिसमें पर्चा, आधार कार्ड, हॉस्पिटल का लेटर आदि में उलझा कर लोगों को 3-3 दिन एक सिलेंडर के लिए करना पड़ रहा था इंतजार और यह दोनों युवक गरीब मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे थे और ऑक्सीजन गैस ना देकर प्राइवेट संचालक एवं दूसरे लोगों को अधिक पैसे लेकर दे रहे थे.
प्रभारी जिला अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने इस संबंध में निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण में गहनता से जांच कर स्पष्ट संस्तुति जांच आख्या सहित अधोहस्ताक्षरी जी को 3 दिवस के अंदर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके उन्होंने मिस आदेश की प्रतिलिपि मंडलायुक्त को भी की.
इस विषय में जनता भी लखनऊ व दिल्ली में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना चाहती है, योगी सरकार में बैठे आला अधिकारी सरकारी नंबरों पर आ रही कॉल को नहीं उठाते हैं, एवं जब जनता उनके दफ्तरों के चक्कर काटती है तो वह साफ कह देते हैं कि हमारे पास ऑक्सीजन का चार्ज नहीं है और किसी के पास है इस तरह से भी जनता को गुमराह किया जा रहा था, 90 परसेंट से ज्यादा अधिकारी नहीं उठाते सरकारी नंबर पर आ रही कॉल.
जनता ने गहरा दुख जताते हुए कहा है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी इस विषय में कड़ी कार्यवाही करें ताकि जनता का मनोबल सरकार के प्रति बना रहे.
05/06/2021 08:35 PM