Aligarh
अलीगढ़ 5 मई 2021 कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड निकले 458 कोरोनावायरस पॉजिटिव केस: पूर्व विधायक जफर आलम ने अलीगढ़ प्रशासन को 9 ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन दी।
अलीगढ़। विदेश व अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति की कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर -05712420100, 05712420101, 05712420102 पर सूचना अवश्य दें, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके - डीएम अलीगढ़।
आइये हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय, हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी - डीएम अलीगढ़।
आज अलीगढ़ जनपद में 224 लोग हुए स्वस्थ, अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज-डीएम अलीगढ़
आज अलीगढ़ जनपद में 458 पॉजिटिव व्यक्ति-डीएम अलीगढ़।
होम आइसोलेशन के नियमो का पालन अवश्य करे-डीएम अलीगढ़।
Total sample today-3401
RT-PCR-1687
CBNAAT-00
TRUENAT-07
ANTIGEN-1707
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 5/5/2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में एक बैठकआयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी,(वि0रा0, प्रशासन, न्यायिक), सीएमओ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त थानावार मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी कोल व सभी कोविड हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी उपस्थिति रहे। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त श्री गौरब दयाल ने कोविड अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन,रेमडेसिविर इंजेक्शन व दवाओं की उपलब्धता के संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।तथा उन्होंने दीन दयाल अस्पताल व मलखानसिंह जिला अस्पताल में मरीजो को बेहतर सुविधा देने के आदेश दिए।
इसके साथ ही पूर्व विधायक श्री जफर आलम की ओर से मंडलायुक्त महोदय को 9 ऑक्सीजन कन्सेट्रेटर दान किये गए।
05/05/2021 05:52 PM