Aligarh
चौधरी सत्यवीर सिंह ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं: भाजपा को वोट की चोट देकर सबक सिखा दिया है।
आज दिनांक 4 मई दिन मंगलवार को किसान आंदोलन के समर्थन में किसान यूनियन राष्ट्रीय लोक दल अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले अलीगढ गोंडा रोड पीजरी पैठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ।
किसानों ने किसान गरीब मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए वहीं राकेश टिकैत जिंदाबाद माननीय जयंत चौधरी जिंदाबाद राष्ट्रीय लोकदल जिंदाबाद के नारे लगाए ।और कहा जब तक सरकार हमारे अन्नदाता ओं की मांगें नहीं मानेगी तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे।
वही समिति के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा किसान गरीब मजदूरों ने पंचायत के चुनाव में भाजपा को सबक सिखा दिया है ।2022 के चुनाव में किसान भाजपा का नामो निशान मिटाने का काम करेंगा रही बात कोरोना की तो हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना जारी रखेंगे। चाहे कोरोना का बाप आ जाए लेकिन हमारा धरना जारी रहेगा ।
और किसानों की मांगें मनवा कर ही दम लेंगे धरना स्थल पर चौधरी पीतांबर सिंह बारिश खान प्रकाश विनीत रणवीर सिंह हरिशंकर शर्मा कैलाश शर्मा पुनीत प्रताप सिंह प्रशांत पुनिया ओमप्रकाश जगबीर सिंह योगेश सत्यवीर सिंह गोपाल सिंह आदि काफी किसान मौजूद रहे।
05/05/2021 01:48 AM