Aligarh
4 मई 2021 को निकले 339 कोविड-19 पॉजिटिव केस, आप जिलाध्यक्ष का कोविड-19 से निधन: सीएमएस पर कार्रवाई के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की स्टाफ की ऑडियो वायरल कोविड-19 मरीज के परिजनों से पैसों की मांग!
अलीगढ़। आज अलीगढ़ जनपद में 239 लोग हुए स्वस्थ, अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज-डीएम अलीगढ़, आज अलीगढ़ जनपद में 347 पॉजिटिव व्यक्ति-डीएम अलीगढ़। होम आइसोलेशन के नियमो का पालन अवश्य करे-डीएम अलीगढ़। विदेश व अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति की कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर -05712420100, 05712420101, 05712420102 पर सूचना अवश्य दें, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके - डीएम अलीगढ़।
आइये हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय, हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी - डीएम अलीगढ़।
Total sample today-4515
RT-PCR-2649
CBNAAT-00
TRUENAT-09
ANTIGEN-1857
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष का निधन
आम आदमी पार्टी के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष परवेज अली खान उर्फ टीटू का देर रात्रि मंगलवार को AMU के जे० एन मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निधन हो गया, वह कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे और उनके इलाज में कोई सुधार नहीं आया था.
अलीगढ़ में जब आम आदमी पार्टी की कमान कोई भी पकड़ने को तैयार नहीं था तब परवेज अली खान ने जिले की कमान संभाली और उन्होंने भारी तादाद में कार्यकर्ता एवं नेता आम आदमी पार्टी से जोड़े और बीते त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव एवं प्रधानी के चुनाव में भी सक्रिय थे, लेकिन बीमारी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित अलीगढ़ वासियों को एक बड़ा झटका उनकी मौत से हुआ है जिसको लेकर सभी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता एवं उनके चाहने वालों में शोक की लहर है.
परवेज़ अली खान सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी सेहत में सुधार लाने की अपील लोगों से दुआ के जरिए करवा रहे थे और वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे लेकिन इस महामारी ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनका इंतकाल हो गया.
मानवता शर्मसार करने वाले मामलों में सीएमएस पर कार्यवाही
विगत दिनों दीनदयाल अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाले मामले सामने पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने सीएमएस डॉ. एबी सिंह को जबरन दस दिन की छुट्टी पर भेज दिया है। यहां का प्रभार मलखान सिंह के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. विपेंद्र कुमार सिंह को सौंपा गया, दीनदयाल अस्पताल में इधर-उधर पीपीई किट पड़ी रहने, साफ-सफाई न होना, डॉक्टरों का मरीजों तक न पहुंचा। मरने वाले मरीज की फाइल पर दूसरे मरीज का इलाज करना और मौत होने पर 14 घंटे तक शव बेड पर ही पड़े रहने की खबरों को प्रमुखता दी.
सोमवार को तो यहां दस दिन से मोर्चरी में शव पड़े होने की जानकारी पर जनप्रतिनिधियों ने भी स्टाफ को लताड़ लगाई। ऐसे संवेदनहीन प्रकरणों की खबरों का स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को संज्ञान ले लिया है।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अलीगढ़ मंडल के अपर निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने सीएमएस डॉ. एबी सिंह को दस दिन की जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। जिला अस्पताल के डॉ. विपेंद्र कुमार सिंह को सीएमएस का प्रभार सौंप दिया है। साथ ही कार्यशैली में सुधार नहीं करने पर सीएमएस डॉ. एबी सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति की गई है।
गिरने लगा कोरोना का ग्राफ, UP से महाराष्ट्र तक पॉजिटिव कम, मौतें ज्यादा
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन यहां मौत के आंकड़ डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 350 के पार पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है. हैरान करने वाली बात ये हे कि यहां कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं, लेकिन मौतों की संख्या बढ़ गई है.
पिछले 24 घंटे में राज्य में 25,858 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 352 लोगों की मौत हो गई.
कोरोना: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 51,880 नए मामले, 891 मरीजों ने तोड़ा दम.
बिहार में 14,798 नए मामले आए सामने
05/04/2021 07:42 PM