Aligarh
भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम शाखा द्वारा आयुर्वेदिक दवा "अमृतधारा " की शीशियों का किया वितरण: कोरोनावायरस के बचाव में हितकर-भगत जी
अलीगढ/ रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम शाखा द्वारा अध्यक्ष शिव शंकर वार्ष्णेय " शिवाजी" व वरिष्ठ सदस्य दिनेश चंद्र वार्ष्णेय , रविंद्र वार्ष्णेय व प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी विकास मोहन वार्ष्णेय "भगत जी" द्वारा तैयार की गई है आयुर्वेदिक दवा जिसका नाम "अमृतधारा" रखा गया है प्रांतीय शहर मीडिया प्रभारी विकास मोहन वार्ष्णेय भगत जी ने बताया कि कोरोना महामारी में यह आयुर्वेदिक दवा बहुत ही हितकर रही है इस दवा के सेवन से कोरोना जैसी बीमारी दूर रहेंगी आयुर्वेदिक दवा अमृतधारा की शीशियों का वितरण अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जैसे महावीर गंज, कटरा ,हाथरस अड्डा ,मानिक चौक, दुबे का पड़ाव, सासनी गेट, महेंद्र नगर आदि क्षेत्रों में कोषा अध्यक्ष सुधार कर कुलश्रेष्ठ,आशीष गोयल ,भारत पाटनी आदि सदस्यो ने 20 अप्रैल 2021 से आज तक लगभग 1400 शीशियों का वितरण किया जा चुका है इस अमृत धारा के गुणों के बारे में आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं सभी के सहयोग से अमृतधारा की शीशियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
05/04/2021 06:46 PM