Aligarh
मंगलायतन हॉस्पिटल से नौ लोगों ने जीती कोरोना से जंग, हुए डिस्चार्ज:
बेसवाॅ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ मंगलायतन विश्वविद्यालय स्थित मंगलायतन हॉस्पिटल को एल-01 अस्पताल बनाया गया है। मंगलवार को नौ संक्रमितों ने यहां कोरोना से जंग जीती। इन्हें यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया।
डायरेक्टर मेडिकल एन्ड कंप्लायंस प्रो वेंकट पीवी राओ ने बताया कि मंगलवार को मंगलायतन हॉस्पिटल से नौ लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल की तरफ से मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि इगलास सीएचसी प्रभारी डॉ. कुलदीप के निर्देशन में मरीजों का देखभाल की जा रही है। मरीजों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इससे लोग जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं।
मंगलायतन अस्पताल के सीएमओ डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 टीकाकारण के बाद भी हमें उतनी ही सावधानी बरतनी होगी। जितनी हम उससे पहले बरतते हैं। टीकाकरण के बाद मास्क लगाने, सेनीटाईजर का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
जॉइंट रजिस्ट्रार डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा है। जोकि सरहानीय है। विवि शुरूआत से ही क्षेत्र की जनता के विकास के लिए कार्य करता आया है। इस मुश्किल घड़ी विवि व अस्पताल क्षेत्र के लोगों की मदद करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सीएमओ के साथ उनकी टीम पूरी तरह लगी हुई है। जिनमें डॉ धनुषा, ममता, शिवानी आदि शामिल है।
04/27/2021 02:23 PM