Aligarh
अलीगढ़ 26 अप्रैल 2021 आज निकले 237 कोविड-19 पॉजिटिव, महापौर पहुंचे अपने आवास: CMO बी०पी सिंह कलयाणी ने कहा कोविड-19 का इंजेक्शन तो दिक्कत कर रहा है पर लोगों को कहां समझ में आ रहा ।
अलीगढ़। विनोद कुमार । आज अलीगढ़ जनपद में 237 पॉजिटिव व्यक्ति, 138 डिसचार्ज - डीएम अलीगढ़।
होम आइसोलेशन के नियमो का पालन अवश्य करे-डीएम अलीगढ़।
Total sample today-3497
RT-PCR-1947
CBNAAT-00
TRUENAT-09
ANTIGEN-1541
महापौर मेडिकल से पहुंचे अपने आवास
महापौर मोहम्मद फुरकान पिछले सप्ताह से कोविड-19 के चलते AMU के जे० एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे और पूरे अलीगढ़ वासी महापौर की लंबी उमर और बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे थे उन्हीं दुआओं के असर से एवं डॉक्टरों की कोशिशों से महापौर के स्वास्थ्य में काफी फायदा हुआ, और आज मैं अपने शमशाद मार्केट स्थित आवास पर पहुंचे और HOME QUARANTINE हो गए हैं।
महापौर के बड़े बेटे मोहम्मद ताबिश फुरकान ने बताया कि लोगों की दुआओं एवं डॉक्टरों के सफलतापूर्वक इलाज से पिता के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और वह आज उन्हें लेकर घर आ गए हैं और उन्होंने कहा की रमजान के महीने में सभी पयारे अलीगढ़वासी, रिश्तेदार एवं शुभचिंतक महापौर के जल्द बेहतर स्वास्थ्य होने की दुआएं करते रहें.
अलीगढ़ CMO ने क्यों कहा कोविड-19 का टीका दिक्कत कर रहा, EXPOSED NEWS से खास बातचीत
कोविड-19 का इंजेक्शन तो दिक्कत कर रहा है पर लोगों को कहां समझ में आ रहा है लोग कह रहे हैं कि यह तो अमृत है. जनता के डिमांड पर और उन्हीं के द्वारा लिखे जाने पर कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है, वही लोग जबरदस्ती डॉक्टरों से पर्चे पर वैक्सीन लिखवा रहे हैं, आगे बी०पी सिंह कल्याणी ने कहा कि समस्या यह है कि जनता को जिस चीज से फायदा हो रहा है उसी चीज के लिए लोग पागल हो रहे हैं लेकिन किसी के लिए वह फायदेमंद है तो किसी के लिए नुकसान दे है, आगे उन्होंने कहा कि टीकाकरण का समय ऐसा हो होता है जब आदमी बीमार इतना हो जाता है कि फिर टीके का असर नहीं होता, टीका लगाओ या मत लगाओ कोई फर्क नहीं पड़ता मगर आदमी मानता नहीं है, अगर वही इंजेक्शन वैक्सीन किसी जरूरतमंद के लगता तो उसे शायद फायदा हो सकता, CMO ने जनता से वैक्सीन की जगह दूसरी आवश्यक दवाई लेने की सलाह दी ।
04/26/2021 07:20 PM