Aligarh
कल जिले भर में रहेगी साप्ताहिक बंदी लॉकडाउन, महंगे दामों पर चीज मिले तो 112 पर शिकायत करें: खाद्य पदार्थ, फल, सब्जी आदि कि नहीं रुक रही कालाबाजारी सर्वाधिक दामों पर बेच रहे दुकानदार, जिलाधिकारी हुए सख्त कहा शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही!
अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में कल साप्ताहिक बंदी रहेगी। सप्ताहिक बन्दी में फल सब्जी दूध की दुकानें प्रातः 7:00 से प्रातः 11ः00 बजे तक तथा साॅय 4.30 बजे से रात्रि 7.30 बजे तक खुलेंगी तथा आपातकालीन सुविधायें मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पैथलॉजी,गैस आपूर्ति, पेट्रोल पम्प पर कोई प्रभाव नही पडेगा।तथा सम्पूर्ण अलीगढ़ जनपद में सभी बाजार बंद रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित मजिस्ट्रेट/एसडीएम व उप श्रमायुक्त को आदेश का पालन करने के निर्देश दिये।
वहीं दूसरी ओर जिले भर में लॉकडाउन लगने के कारण खाद्य पदार्थों एवं सब्जी वाहनों के दामों में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है, चाहे ऑक्सीजन की गैस की मारामारी में लोग अपने मरीज को बचाने के लिए हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन सप्लायर इस समय का पूरा फायदा उठा रहे हैं वह पहले ऑक्सीजन ना होने की बात करते हैं फिर ज्यादा दामों में ऑक्सीजन गैस रिफिल कर देते हैं आज कासिमपुर स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर अलीगढ़ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की और वहां भी कालाबाजारी की शिकायतें लोग कर रहे थे.
Remdesivir Injection के अलावा Pecimol, Limce, Oxymeter, Cylinder Meter, Gas Refilling, खांसी के सिरप आदि दवाइयों की जनपद में भारी किल्लत है लोग इतने मजबूर हैं कि जिले के बाहर अन्य कस्बों तक जाने से नहीं गुरेज़ रहे हैं.
खाद्य विभाग की बात करें तो दाल, चीनी, चावल, सरसों का तेल, रिफाइंड आदि सामानों पर भी महानगर में बढ़ते दाम देखते हुए जनता का बुरा हाल है, लोग कोविड-19 के चलते लॉक डाउन (साप्ताहिक बंदी) की वजह से एवं रमजान माह को देखते हुए विक्रेता इसलिए ज्यादा दाम पर बेच रहे हैं, और दुकानदारों की कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं और चीजें महंगी बिक रही है.
सिविल लाइन की दुकानों पर महंगी मिल रही चीजें
फलों के दाम में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है, सूत्रों ने बताया कि नारियल पानी का दाम ₹30 प्रति नारियल से बढ़कर ₹80 प्रति नारियल सेब का दाम ₹240 प्रति किलो, अनार का दाम ₹200 प्रति किलो, आम का दाम ₹100 प्रति किलो, KIWI का दाम ₹20 से बढ़कर ₹60 प्रति KIWI कर दिया गया है, और यह दाम जकरिया मार्केट नाले रोड पर लिए गए हैं, जमालपुर, दोदपुर में भी इन्हीं दामों पर फल एवं सब्जियां बेची जा रही हैं.
जमाखोरी/कालाबाजारी/अधिक दामों पर चीज बेची तो अलीगढ़ प्रशासन करेगा कार्यवाही.
उत्तर प्रदेश शासन एवं अलीगढ़ प्रशासन ने कालाबाजारी के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है जिसमें ऑक्सीजन दवाई इंजेक्शन आदि की कालाबाजारी करने वाले कई गिरोह का पर्दाफाश किया है और आगे भी चेतावनी दी है कि अगर मार्केट के दाम से अधिक दामों में कोई भी चीज बेचते हुए अगर कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई एवं जेल भेजा जाएगा, अगर कोई महंगे दामों पर खाद्य राशन फल सब्जी दवाइयां आदि बेच रहा है तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 एवं अलीगढ़ पुलिस एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9454402817 और सूचना दे सकते हैं जिसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.
04/26/2021 02:20 PM