Aligarh
सपा की माँग, मुफ़्त जाँच
अलीगढ़, 25 अप्रैल 2021 आज निकले 288 कोविड-19 मरीज, राहुल गांधी ने शेयर की तस्वीर: ऐसा ही हाल कब्रिस्तान का, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर मृतकों के आकड़े छुपाने के आरोप लगाए॥
अलीगढ़। विदेश व राज्य (महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश) आदि राज्यों से आने वाले व्यक्ति/पड़ोसी कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर -05712420100,101 पर सूचना अवश्य दें, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके - डीएम अलीगढ़।
आइये हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय, हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
आज अलीगढ़ जनपद में 288 पॉजिटिव व्यक्ति, 108 डिसचार्ज - डीएम अलीगढ़।
2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी - डीएम अलीगढ़। होम आइसोलेशन के नियमो का पालन अवश्य करे-डीएम अलीगढ़।
Total sample today-3270
RT-PCR-1710
CBNAAT-02
TRUENAT-05
ANTIGEN-1553
कोविड संक्रमण को लेकर सांसद अलीगढ़ व डीएम अलीगढ़ ने कलक्ट्रेट सभागार में की स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों व प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल संचालकों के साथ की बैठक।
दीन दयाल अस्पताल में कोविड मरीजों को दी जा रही है बेहतर व्यवस्था-सांसद अलीगढ़।
प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करे-डीएम अलीगढ़।
सभी प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल अपना यहाँ भर्ती सभी मरीजो की डिटेल प्रत्येक दिन कोविड कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करे,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए-डीएम अलीगढ़।
नहीं भटकना पड़ेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मरीजो के तीमारदारों को सीएमओ कार्यालय, अस्पताल से ही मिलेगा मरीजो को इंजेक्शन,डीएम ने नई व्यवस्था की लागू।
जनपद का कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल अपना कोविड हॉस्पिटल चलाना चाहता तो वह मुख्यविकास अधिकारी को अपना आवेदन दे सकता है-सांसद अलीगढ़ व डीएम अलीगढ़।
कोविड संक्रमण को लेकर मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु आज कलक्ट्रेट सभागार में सांसद अलीगढ़ श्री सतीश गौतम व डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल संचालकों के साथ बैठक की।जिसमे सांसद अलीगढ़ व डीएम अलीगढ़ ने कहा कि जनपद का कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल अपना कोविड हॉस्पिटल चलाना चाहता तो वह मुख्यविकास अधिकारी को अपना आवेदन दे सकता है।प्राइवेट हॉस्पिटल को आवश्यकता के अनुसार एक कोविड मरीज के लिए दो ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किये जायेंगे।तथा प्राइवेट अस्पताल कोविड पेशेंट व सस्पेक्टेड मरीजो को अपने यहाँ भर्ती कर इलाज करना सुनिश्चित करे।इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने कहा कि रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर सीएमओ ऑफिस में भीड़ उतपन्न हो रही थी जिससे सीएमओ कार्यालय का कार्य प्रभावित होने के साथ-साथ संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो रहा था।इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मरीजों को सहूलियत प्रदान करने के लिए मरीजों को हॉस्पिटल से ही रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त होगा।इसके लिए अस्पताल के चिकित्सक ये सुनिश्चित करेंगे कि किस मरीज को इंजेक्शन की आवश्यकता है।इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें रेमडे सिविर से जुड़े अधिकारी प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक होंगे इस ग्रुप का संचालन सीएमओ ऑफिस से एसीएमओ डॉ अनुपम भास्कर के द्वारा किया जाएगा तथा इसका पर्यवेक्षण एडीएम वित्त के द्वारा किया जाएगा। ग्रुप में प्रातः 11:00 बजे व 3:00 बजे रेमडेसिविर की उपलब्धता का विवरण होगा ग्रुप में निजी चिकित्सक के उसी के आधार पर अपना विवरण फॉर्मेट पर देंगे जिससे उन्हें इंजेक्शन आवंटित किया जाएगा।इसके लिए प्राइवेट हॉस्पिटल का एक व्यक्ति निर्धारित फॉर्मेट, आधार कार्ड,डॉक्टर द्वारा लिखित व कोविड-19 की रिपोर्ट लेकर सीएमओ कार्यालय में जमा कराएंगे जिससे उन्हें जो इंजेक्शन आवंटित हुआ है वह सीएमओ कार्यालय या आवंटित दवा विक्रेता से प्राप्त कर सकता है।एक अस्पताल को दी जाने बाली मात्रा अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या व जनपद में उपलब्ध कुल इंजेक्शन पर निर्भर होगी।जिन कोविड अस्पतालो को रेमडेसिविर आवंटित किया जाएगा उसकी प्रत्येक दिन सूची व इंजेक्शन की खाली वायल सीएमओ कार्यालय में जमा करानी होगी।इस मौके पर बैठक में सीडीओ श्री अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक मौजूद रहे।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दवाइयों एवं ऑक्सीजन की भारी कमी पर उठाए सवाल, और उन्होंने कोविड की जांच व टीका मुफ्त मांगा, अखिलेश यादव ने कहा कि
सपा की माँग, मुफ़्त जाँच
मुफ़्त टीका, मुफ़्त इलाज
कोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश व देश दवाओं व ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, कालाबाज़ारी की ख़बरें सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं।
सपा टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ़्त टीकाकरण की माँग करती है।
राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेताओं से जनता की सेवा करने को कहा
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कोविड-19 पर भाजपा सरकार को घेरा और एक बार फिर कहा कि सच्चाई मोदी जी यह है, ऑक्सीजन की भारी किल्लत से देश जूझ रहा है, मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं, और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया यानी मोदी सरकार कुछ भी कर सकती है आगे उन्होंने कहा कि इस तस्वीर को सेव करके रख लें,
राहुल गांधी ने कहा कि सिस्टम फेल हो चुका है और मोदी जी के लिए केवल मन की बात ना करके जन की बात करें और जनता की सुनें, इस महामारी में देश को अच्छे नागरिकों आवश्यकता है, इसलिए उन्होंने अपने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजनीति कार्य छोड़कर लोगों की मदद करने की अपील की, उन्होंने जनता की सेवा करने वाले ऐसे कार्य को कांग्रेस पार्टी का धर्म बताया,
राहुल गांधी ने सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें।
आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा।
वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से की अपील
जब तक आवश्यक न हो घर से न निकलें।
हाई रिस्क कैटेगरी से जुड़े हुए लोग जैसे 10 साल से कम उम्र के बच्चे , 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति व कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग घर से बाहर न निकलें।
बगैर मास्क के घर के बाहर बिल्कुल न निकलें।
भीड़-भाड़ वाली जगह पर अनावश्यक न जाएं।
व्यापारीगण मास्क एवं ग्लव्स का प्रयोग जरूर करें।
कार्यालयों में कर्मचारियों को शिफ्टों में बुलाएं, एक बार में आधे से अधिक कर्मचारियों को न बुलाया जाए।
04/25/2021 07:38 PM