Aligarh
24 अप्रैल 2021 आज निकले 309 कोविड-19 मरीज, महापौर की रिपोर्ट आई नेगेटिव हालत में सुधार: कोविड-19 से अलीगढ़ के 2 पार्षदों की हुई मृत्यु, शोक की लहर, नगर निगम ने जताया दुख, AMU ने मांगा ऑक्सीजन के लिए फंड॥ पूरी रिपोर्ट ॥
अलीगढ़॥ आज अलीगढ़ जनपद में 309 पॉजिटिव व्यक्ति, 109 डिसचार्ज - डीएम अलीगढ़।
होम आइसोलेशन के नियमो का पालन अवश्य करे-डीएम अलीगढ़।
Total sample today-3552
RT-PCR-2036
CBNAAT-00
TRUENAT-00
ANTIGEN-1516
महापौर मोहम्मद खान की कोविड-19 रिपोर्ट आई नेगेटिव
को-वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद से ही महापौर की तबीयत बिगड़ी हुई है, उसके पश्चात उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था जिसमें वह पॉजिटिव आए और अपने घर में ही होम क्वॉरेंटाइन हो गए थे, महापौर मोहम्मद फुरकान की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ी ओर उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, आज महापौर की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें निमोनिया के चलते आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, सकुशल उनका इलाज मेडिकल में चल रहा है॥
वार्ड नंबर 39 पार्षद का कोविड-19 से मौत
अलीगढ़ के वार्ड नंबर 39 दोदपुर से पार्षद रिजवान हुसैन उर्फ मिंटू का आज जे०एन० मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के उपचार के दौरान मौत हो गई, वह 1 सप्ताह से AMU के जे०एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे उनकी भी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वह भर्ती होने के दौरान लगातार सोशल मीडिया से अपने स्वास्थ्य को बेहतर होने की लोगों से दुआओं की अपील कर रहे थे॥
वार्ड नंबर 65 से पार्षद की भी हुई मृत्यु
महानगर के वार्ड नंबर 65 से पार्षद अमीरुद्दीन की आस्मिक मृत्यु से अलीगढ़ वासियों एवं क्षेत्रवासियों सहित सभी को गहरा सदमा पहुंचा है, पार्षद मोहम्मद हफीज अब्बासी ने बताया कि पार्षद मरहूम अमीरुद्दीन का जनाजा रात 10:00 बजे नये अब्बासी कब्रिस्तान मुल्ला पाड़ा भुजपुरा में दफन किया जाएगा यह मुल्ला पाड़ा भुजपुरा बाबू खान चौक के निवासी हैंं॥
अलीगढ़ नगर निगम ने दोनों पार्षदों की मृत्यु पर जताया दुखः
24 अप्रैल शनिवार का दिन अलीगढ़ नगर निगम के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा जहां सुबह सुबह कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए नगर निगम वार्ड 39 के पार्षद रिजवान हुसैन मिंटू की मृत्यु के समाचार से नगर निगम संभल भी नहीं पाया था कि दोपहर बाद वार्ड पार्षद 65 अमीरुद्दीन की आकस्मिक मृत्यु से नगर निगम में शोक की लहर उठ गई. नगर निगम के पार्षद अधिकारी और कर्मचारी अपने दो साथियों के आकस्मिक मृत्यु से गहरे सदमे में आ गए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए नगर निगम पार्षदों और अधिकारी कर्मचारियों ने प्रार्थना करते हुए मृतक के परिजनों से वार्ता की।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह उपसभापति डॉ मुकेश शर्मा ने अपने दोनों साथियों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी पार्षद अधिकारी और कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की।
मेडिकल के प्रिंसिपल ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए मांगी मदद
देशभर में कोविड-19 की दूसरी वेव से बढ़ रहे मरीजों के उपचार में लगे ऑक्सीजन गैस की भारी किल्लत से जहां लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं, वही दवाइयों तथा ऑक्सीजन की कालाबाजारी तेजी से बढ़ रही है इसमें ऑक्सीजन गैस के एक सिलेंडर के रेट 20,000 से लेकर ₹45000 तक मांगे जा रहे हैं, जिसमें कई गिरोह पकड़े जा चुके हैं, वही दवाई भी ₹13000 से ₹15000 तक सप्लायर डिमांड कर रहे हैं,
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जे०एन मेडिकल कॉलेज में भी बढ़ते मरीजों को देखकर मेडिकल के प्रिंसिपल शाहिद अली सिद्दीकी ने एक पत्र D.No.120/PO दिनांक 24 अप्रैल 2021 जारी कर कहा की " जे०एन० मेडिकल कॉलेज में फंड/ रुपया कम होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई पर गहरा असर पड़ रहा है, वह मरीजों को ऑक्सीजन देने की हर तरह के प्रयास कर रहे हैं और अलीगढ़ प्रशासन से भी लगातार संपर्क में हैं, किसी कारणवश ऑक्सीजन की सप्लाई में बाधा आ सकती है, प्रिंसिपल ने एएमयू के ओल्ड बॉयज, एएमयू के एंप्लॉयीज और एएमयू के शुभचिंतकों से जरूरी अपील की है कि वह इस बुरे दौर में AMU व मेडिकल को फंड/ रुपए देकर मदद करें ताकि मरीजों को ऑक्सीजन सहित किसी भी तरह की इलाज में बाधा ना हो सके"॥
04/24/2021 06:02 PM