Aligarh
अलीगढ़ 22 अप्रैल 2021 आज निकले 209 कोविड-19 पॉजिटिव केस: शुक्रवार से सोमवार तक जिले भर में लगेगा लॉकडाउन, अलीगढ़ में अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत!
अलीगढ़! आज अलीगढ़ जनपद में 209 पॉजिटिव व्यक्ति, 96 डिसचार्ज - डीएम अलीगढ़।
अलीगढ़ जनपद में 1124 एक्टिव केस - डीएम अलीगढ़।
2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी - डीएम अलीगढ़
Total sample today- 3072
RT-PCR- 1948
CBNAAT- 00
TRUENAT- 01
ANTIGEN- 1123
शुक्रवार से 3 दिन का लॉकडाउन
शासन के द्वारा कोरोना संक्रमण की प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 8:00 बजे से प्रत्येक सोमवार की प्रात 7:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त कोरोना कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं,पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों,स्वास्थ्य सेवाओ, सफाई आदि से जुड़े हुए कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की अनुमति नहीं होगी।जनपद स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत /ग्राम पंचायत स्तर पर एवं चीनी मिलों के द्वारा स्वच्छता,सफाई का विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग की जाएगी इसके संदर्भ में डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण ने पत्र जारी किया।
जेएन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की किल्लत
#ALIGARH #Covid-19 के बढ़ते मरीजों और ऑक्सीजन की भारी कमी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भी होने लगी है, जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट ने अधिसूचना जारी की है और उन्होंने एक पत्र में कहा है कि ऑक्सीजन केवल निर्धारित मरीजों को ही दिया जा सकता है, जे एन मेडिकल कॉलेज में मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ऑक्सीजन की कमी हो रही है एवं एएमयू के कर्मचारियों को भी काफी किल्लत से ऑक्सीजन मिल रहा है, आने वाले नए मरीजों को हॉस्पिटल द्वारा ऑक्सीजन मुहैया ना होने की बात कहीं गई है !
एसजीडी हॉस्पिटल में 5 लोगों की ऑक्सीजन ना मिलने से मृत्यु पर जिलाधिकारी ने बिठाई जांच
अलीगढ़! एटा चुंगी के पास धनीपुर मंडी के सामने SJD हॉस्पिटल में 5 लोगों की मौत से परिवारों में हाहाकार मच गया, मृतकों के परिजनों ने अस्पताल पर लगाए ऑक्सीजन ना देने के आरोप, संचालक डॉ संजीव शर्मा ने आरोपों का खंडन किया, सोशल मीडिया सहित मीडिया चैनल्स में प्रमुखता से खबर को दिखाया जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह ने एक जांच कमेटी बनाई है जिसमें अस्पताल में हुई पांच लोगों की मृत्यु ऑक्सीजन ना मिलने से हुई या नहीं इस पर रिपोर्ट देगी!
04/22/2021 07:19 PM