Aligarh
21 अप्रैल 2021 अलीगढ़ आज निकले 204 कोरोनावायरस पॉजिटिव केस: उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया मरीजों की भर्ती के लिए गाइडलाइन!
अलीगढ़: आज अलीगढ़ जनपद में 204 पॉजिटिव व्यक्ति, 87 डिसचार्ज - डीएम अलीगढ़।
अलीगढ़ जनपद में 986 एक्टिव केस - डीएम अलीगढ़।
Total sample today - 2741
RTPCR - 1459
CBNAAT - 01
TRUENAT - 04
ANTIGEN - 1277
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार ने सीओ अतरौली के साथ एल 1 हॉस्पिटल 100 बेड हॉस्पिटल को लेकर की सम्बंधित के साथ बैठक की ओर निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजो को बेहतर व्यवस्था मिलनी चाहिए।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने एसडीएम खैर श्री अंजनी कुमार सिंह ने एल1 हॉस्पिटल सीएससी खैर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा एमओआईसी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए और कहा कि सभी व्यवस्थाएं ठीक है।अस्पताल में 4 मरीज भर्ती है।
जनहित में अत्यंत आवश्यक जानकारी -
कोरोना पॉजिटिव होने पर सरकारी अथवा निजी अस्पताल में बेड उपलब्ध न होने अथवा अस्पताल में भर्ती न होने पर स्वयं को होम आइसोलेट करते हुए नीचे दी हुई दवाओं का सेवन कर सकते हैं। यदि इसमें कोई संदेह हो अथवा संतुष्टि न हो तो अपने पारिवारिक अथवा किसी चिकित्सक से पूछताछ/जानकारी कर सकते है.
उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया मरीजों की भर्ती के लिए गाइडलाइन
डीएस नेगी महानिदेशक के पत्राक़ संख्या 21फ/सं०/ रो०/ 2021/ 4804 के अनुसार गंभीर रूप से बीमार रोगियों को टेलीफोन एक कंसल्टेशन के द्वारा उपचार उपलब्ध कराए जाने के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि
वर्तमान में अनेक बार चिकित्सालय में अत्यधिक भीड़ होने के कारण कोविड-19 गियों को तत्काल भर्ती की सुविधा नहीं उपलब्ध हो पा रही है ऐसे में कुछ रोगी यदि गंभीर रूप से बीमार है तथा उन्हें सांस लेने में कठिनाई जैसे परेशानी भी और रही है तो ऐसे रोगियों को एस्टेरॉइड टेलीफोन एक कंसल्टेशन के द्वारा उपलब्ध कराए जाने के विषय में नीति निर्धारण हेतु एक बैठक का आयोजन दिनांक 15 अप्रैल 2021 को जूम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया जिसमें विभिन्न चिकित्सालयों के अनेक विशेषज्ञों तथा महानिदेशालय के अनेक अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत करते हुए गंभीर रूप से बीमार रोगियों हेतु टेलीफोन एक कंसल्टेशन के दौरान निम्न वत स्टेरॉयड प्रारंभ किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई!
यदि प्रयोगशाला से कोविड-19 धनात्मक घोषित रोगी गंभीर रूप से बीमार है ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 परसेंट से कम श्वसन दर 24 प्रति मिनट से अधिक तथा उसको सांस फूलने जैसी परेशानी हो रही है परंतु रोगी को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही हो तो इन परिस्थितियों में रोगी को डिस्ट्रॉयड प्रारंभ करना उसके लिए प्राण रक्षक हो सकता है ऐसी परिस्थिति में रोगी को टेलिफोनिक कंसल्टेशन के दौरान स्टेरॉइड प्रारंभ किया जाना चाहिए परंतु इस प्रकार की सलाह किसी एमबीबीएस अथवा उच्च स्तरीय डिग्री वाले चिकित्सक के द्वारा रोगी की क्लीनिकल हिस्ट्री की पूर्ण जानकारी लेने के उपरांत ही दी जानी चाहिए!
मिथाइल प्रेडनीसोलोन अथवा डेक्सामेथासोन नामक स्ट्राइक को निम्न प्रकार से दिए जा सकते हैं:-
1. टैबलेट मिथाइलप्रेड़नीसोलोन : 10 दिन की अवधि के लिए 16 मिलीग्राम प्रति दिन 2 बार प्रथम 5 दिनों के लिए 5 दिनों उपरांत इसको अगले 5 दिनों में पेपर करते हुए (प्रतिदिन डोज घटाते हुए) रोक दिया जाएगा.
2.टेबलेट डेक्सामेथासोन: 10 दिन की अवधि के लिए 6 मिलीग्राम प्रति दिन 2 बार प्रथम 5 दिनों के लिए 5 दिनों उपरांत इसको अगले 5 दिनों में टेपर करते हुए (प्रतिदिन डोज घटाते हुए) रोक दिया जाएगा.
3. उपरोक्त स्टेरॉयड के साथ पैंटॉप डीएसआर (पेंट्रोप्रोजोल + डोमपेरीडोम) की एक गोली प्रतिदिन भी लेनी है ताकि गैस्ट्राइटिस ना हो.
यह भी ध्यान रखा जाए कि जन सामान्य बिना चिकित्सीय परामर्श के उपरोक्त औषधियों का प्रयोग ना करें तथा अचानक के बिना टेंपरिंग के औषधि का बंद ना किया जाए !!
04/21/2021 06:05 PM