Aligarh
भाजपा के जिला अध्यक्ष ठाकुर ऋषि पाल सिंह व कोल विधायक अनिल पाराशर ने कार्यालय का किया उद्घाटन: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां एवं कुछ लोग बिना मास्क के भी दिखे!
अलीगढ़/संवाददाता/सद्दाम हुसैन/थाना अकराबाद क्षेत्र के ग्राम सेहोर बंबा के निकट आज भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल सिंह व कोल विधायक अनिल पाराशर ने वार्ड नंबर 39 से जिला पंचायत पद प्रत्याशी रवि कुमार सूर्यवंशी का कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें जिला उपाध्यक्ष जयदीप गॉड राजकुमार भारद्वाज मंडल प्रभारी, पूर्व उपाध्यक्ष शल्यराज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह बाबा, जयपाल सिंह, ठा कुशल पाल सिंह, वार्ड संयोजक विराम पाल सिंह, मडराक मण्डल अध्यक्ष ठा राधेश्याम सिंह ,जितेंद्र तोमर, बॉबी महामंत्री, प्रदीप युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सेक्टर संयोजक कौशलेंद्र पाल सिंह धीरेंद्र प्रताप सिंह वार्ड संयोजक सत्य प्रकाश शर्मा किशन ठाकुर, विजय ठाकुर, किशन वघेल, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मंजू सिंह,वाहिद पहलवान आदि उपस्थित रहे!
बीते रात्रि अलीगढ़ में 215 पॉजिटिव कोरोना मरीज पाए गए थे, और जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह ने मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से कराने के आदेश जारी किए हैं, वहीं देशभर में लगातार कोरोनावायरस के लाखों मरीज सामने आ चुके हैं और इस महामारी में ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत हो रही है, कहीं कहीं अस्पताल में परिजन अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन हॉस्पिटल से लूट रहे हैं, मामला यह है कि एमपी के दामोह जिला अस्पताल में कल रात कुछ लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया। जैसे ही अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक आया लोग उसे उठाकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महाराष्ट्र में ऑक्सिजन की कमी की वजह से लोगों की एक तरफ जान जा रही है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के नासिक शहर में ऑक्सिजन टैंकर से ऑक्सीजन के लीक होने लोगों की जाने जा रही है, नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में घटी है। जहां अचानक ऑक्सिजन टैंकर से ऑक्सिजन लीक होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया, इस घटना में 24 लोगोंं की मृत्यु होने का अनुमान है !
04/21/2021 03:45 PM