Aligarh
19 अप्रैल 2021 आज अलीगढ़ में निकले 168 कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति, कल रहेगी साप्ताहिक बंदी: रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोग अलीगढ़ जनपद में ही किया जाएगा-एडीएम वित्त एवं राजस्व।
अलीगढ़: आज 19 अप्रैल 2021 सोमवार अलीगढ़ जनपद में 168 पॉजिटिव व्यक्ति, 54 डिसचार्ज-डीएम अलीगढ़।
अलीगढ़ जनपद में 692 एक्टिव केस-डीएम अलीगढ़।
Total sample today-4247
RT-PCR-1944
CBNAAT-00
TRUENAT-25
ANTIGEN-2278
विदेश व राज्य ( महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश) आदि राज्यो से आने वाले व्यक्ति/पड़ोसी कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर -05712420100,101 पर सूचना अवश्य दे।जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके-डीएम।
हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय,हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 2 गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी-डीएम।
कल रहेगी सप्ताहिक बंदी
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में कल साप्ताहिक बंदी रहेगी। सप्ताहिक बन्दी में फल सब्जी दूध की दुकानें प्रातः 06ः00 से प्रातः 11ः00 बजे तक तथा सांय 05:00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक खुलेंगी तथा आपातकालीन सुविधायें मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पैथलॉजी, गैस आपूर्ति, पेट्रोल पम्प पर कोई प्रभाव नही पडेगा। तथा सम्पूर्ण अलीगढ़ जनपद में सभी बाजार बंद रहेंगे।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 के द्वितीय लहर से उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विधान जायसवाल ने एसीएमओ श्री डॉ अनुपम भास्कर,औषधि निरीक्षक श्री हेमेंद्र चौधरी,ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह टिल्लू सहित थोक दवा विक्रताओं के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने वाली दवा उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई कि पेरासिटामोल, एवरमेक्टिन,विटामिन सी,बी कॉम्प्लेक्स आदि दवा की भरपूर मात्रा उपलब्ध है किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तथा फेबीफ्लू टेबलेटअलीगढ़ में एक दो दिन में उपलब्ध हो जाएगी जिसका सरकारी नियंत्रण से वितरण किया जाएगा।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की 200 डोज अलीगढ़ को मिल जाएगी तथा मरीजों को उपलब्धता के लिए उन्हें प्रारूप पर मोबाइल नंबर, वाइटल्स का विवरण, पिछले 4 दिन का फीवर,ऑक्सीजन लेवल,गंभीर बीमारी का विवरण, डॉक्टर का लिखित पर्चा,कोविड-19 रिपोर्ट,आधार कार्ड सीएमओ कार्यालय में जमा कराएंगे जिससे उनका परीक्षण कर उस व्यक्ति को निर्धारित होल सेल रेट पर इंजेक्शन उपलब्ध कराई जाएगी।कोई भी अस्पताल,मेडिकल स्टोर इसकी अवैध बिक्री करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।इतना ही नही सरकारी अस्पताल जेएनएमसी में 30,दीनदयाल चिकित्सालय में रेडमेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण अलीगढ़ जनपद में ही किया जाएगा। इसका पूरा विवरण कंट्रोल रूम को दिया जाएगा। जिससे इनका सत्यापन किया जा सके।
कोविड वैक्सीनेशन की खुराक से आच्छादित लाभार्थियों को पुरुस्कार हेतु लकी ड्रा
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर कोविड-19 के टीकाकरण पुरुस्कार हेतु सीएमओ के समक्ष कोविड वैक्सीनेशन की खुराक से आच्छादित लाभार्थियों को पुरुस्कार हेतु लकी ड्रा द्वारा चयन किया गया है। श्रीमती आरती देवी एएनएम बरहेती, संतोष देवी आशा गांव सुनैना, डॉ प्रभात कुमार दास गुप्ता अलीगढ़, ममता रानी एएनएम क्वार्सी।
खैर सीएचसी को एल1 हॉस्पिटल बनाये जाने को लेकर किया निरीक्षण।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने खैर सीएचसी को एल1 हॉस्पिटल बनाए जाने के निर्देश दिए।जिसके संदर्भ में आज एसडीएम खैर श्री अंजनी कुमार सिंह ने सीएससी खैर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा एमओआईसी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए और कहा कि सभी व्यवस्थाएं ठीक है।
04/19/2021 07:03 PM