Aligarh
लंबी बीमारी के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज में एएमयू प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी का इंतकाल: पिछले सप्ताह से गंभीर इंफेक्शन के चलते मेडिकल में थे भर्ती, दुनिया भर के अलिग बिरादरी ने जताया दुख!
अलीगढ़! अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रहे एवं पूर्व में डीएसडब्ल्यू एवं प्रॉक्टर के पद पर रहे प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी ने आज सोमवार को जे०एन मेडिकल कॉलेज में आखिरी सांस ली, वह जे०एन मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर आईसीयू में पिछले सप्ताह से CVA, Aspiration Pneumonia and Cardiac arrest. इंफेक्शन के चलते भर्ती थे और वही उनका इलाज चल रहा था!
मेडिकल ट्रॉमा सेंटर के आई०सी०यू से आज शाम 5:30 बजे प्रोफेसर के देहांत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया सोमवार की देर रात को मेडिकल रोड जामिया उर्दू स्थित उनके आवास से एएमयू के मिनटोई कब्रिस्तान में देर रात 10:30 बजे उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया!
प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी के देहांत की खबर सुनकर एएमयू के वाइस चांसलर सहित प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेसर व एएमयू के टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ, छात्र उनकी मिट्टी में शरीक हुए!
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दुनिया भर में मौजूद छात्रों एवं अलिग बिरादरी ने प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी की मौत की खबर सुनकर दुख जताया, विदेशों में मौजूद पूर्व छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रोफेसर के लिए रमजान माह में दुआ करने की अपील की!
04/19/2021 06:19 PM